नारायणा हॉस्पिटल-आर एन टैगोर हॉस्पिटल ने कार्डियक केयर को लेकर एक परिचर्चा का किया आयोजन

0
Spread the love

कोलकाता l बृहस्पतिवार को मुकुंदपुर के नारायणा हॉस्पिटल- आरएन टैगोर हॉस्पिटल ने महानगर स्थित प्रेस क्लब में कार्डियक केयर को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया. मौके पर यह बताया गया कि अस्पताल पिछले 25 सालों से हृदय रोग से पीड़ित गंभीर रूप से बीमार रोगियों की देखभाल करते हुए आ रही है. यूं कह सकते हैं कि अस्पताल इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी में महारत हासिल की है.

आपको बता दें, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, हृदय रोगों के निदान और उपचार के लिए कैथेटर का इस्तेमाल करने वाला कार्डियोलॉजी का एक क्षेत्र है. कैथेटर, एक छोटी ट्यूब होती है जिसे रक्त वाहिकाओं में डाला जाता है. इस प्रक्रिया में चीरा लगाने की ज़रूरत नहीं होती.

आंकड़े बता रहे हैं कि अस्पताल की ओर से अब तक 50,000 एंजियोप्लास्टी किये गए हैं. वही 25,000 पेस मेकर लगाए गए हैं और इलेक्ट्रिकल डिवाइस इम्प्लांटेशन्स हुए हैं. इसके अलावा अस्पताल में अब तक 1,25000 नैदानिक परीक्षण हो चुके हैं.

इस अवसर पर डॉ. देवदत्ता भट्टाचार्या, अभिजीत सीपी सहित कई लोग मौजद थे.

Author

Leave a Reply