एक अधूरी प्रेम कहानी ही सर्वश्रेष्ठ साबित होती है

Spread the love

मैंने बड़ी शिद्दत से ‘नज़रिया’ में काम किया है: तन्नी चौधरी

कोलकाता, (नि.स)l ईश्वर की सबसे बड़ी नेमत होती है मोहब्बत और वो जिसे मिल जाती है उसे खुदा की खुदाई मिल जाती है. हर धर्म हर मज़हब में इसे खुदा का दर्जा दिया गया है. लेकिन हर प्यार करनेवालों को हमेशा मुकम्मल जहां नहीं मिलता. इतिहास गवाह है, ऐसी ही अधूरी कहानियां आगे चलकर सर्वश्रेष्ठ साबित हुई हैं.

कुछ ऐसी ही एक अधूरी प्रेम कहानी को लेकर आई है फ़िल्म मेकर तथा म्यूजिशियन अभिषेक बासु की नई म्यूज़िकल शॉर्ट्स ‘नज़रिया‘. इसमें दिखाई जाती है कि रानी सुगन्धा (तन्नी चौधरी) अपने पति राजा अभिमन्यु सिंह (फ़ैज़ खान) की बेरुखी अदाओं तथा गलत हरकतों की वजह से तंग आकर एक चित्रकार ध्रुव (देबारुन स्वराज) से प्यार कर बैठती है. जब अभिमन्यु को इस बात की भनक लगती है, तो वे दोनों को अलग करने के लिए एक ठोस कदम उठा लेते हैं. और वो क्या है इसके लिए आपको यह म्यूज़िकल फ़िल्म देखनी पड़ेगी. गत बुधवार को यहां ऊपरोक्त म्यूज़िकल शॉर्ट्स को लांच किया गया. मौके पर अभिषेक बासु ने कहा, यह एक ठुमरी बेस्ड म्यूज़िकल शॉर्ट्स है, जिसमें इलेक्ट्रो फ्यूज़न वर्ल्ड म्यूज़िक की पेशकश की गई है. इसमें म्यूज़िक देने के साथ-साथ जिस गीत (शाम तो है नज़रिया लग जायेगी) का इस्तेमाल किया गया है, उसके बोल भी मैंने ही लिखे हैं. इस गीत को एक पुराने भारतीय शास्त्रीय संगीत ठुमरी से लिया गया है. इस गीत में आइवी बनर्जी ने अपनी मधुर आवाज दी है.

वहीं प्रसिद्ध कत्थक डांसर तथा अभिनेत्री तन्नी चौधरी ने कहा, चूंकि मैं एक कत्थक डांसर हूँ इसके मद्देनजर फ़िल्म में भी मुझे घुंघरुओं के साथ दिखाया गया है. क्योंकि मेरा जो किरदार है रानी सुगन्धा का, राजा अभिमन्यु सिंह से शादी से पहले उन्हें क्लासिकल डांसर के तौर पर दिखाया गया है. मैने बड़ी शिद्दत से इस म्यूज़िकल शॉर्ट्स में काम किया है. आगे दर्शक तय करेंगे कि मैंने कैसा काम किया है.

उन्होंने आगे कहा, फ़ैज़ और देबारुन मंजे हुए कलाकार हैं. मुझे सेट पर दोनों ने हमेशा प्रोत्साहित किया है. दूसरी तरफ इस फ़िल्म के निर्माता हेमन्त मारदा ने कहा, हमेशा कुछ न कुछ नया करने की इच्छा रखता हूँ. और उसी सोच ने नज़रिया को सामने लाकर रख दिया है.

मौके पर अभिनेत्री देबादुति देबनाथ और अनिंदिता सरकार ने कहा, अभिषेक बासु हमेशा से बेहतरीन साबित हुए हैं.

अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती ने कहा, चो चीज़ हमें हासिल नहीं होती है, वह सीधे दिल पे जाकर लगती है. फिल्मी भाषा में वहीं हिट हो जाती है. इस म्यूज़िकल शॉर्ट्स में कुछ ऐसा ही दिखाया गया है.

इस फ़िल्म में मैंने अपने लुक के लिए काफी मेहनत की है, जी हां, कार्यक्रम के दौरान अभिनेता फ़ैज़ खान ने कुछ ऐसा ही कहा. देबारुन स्वराज ने कहा, काफी ठंड में भी भींगकर मैंने काम किया है, ताकि फ़िल्म वास्तविक लगे.

डिजाइनर योगीता किचलू ने कहा, अभिषेक बासु एक म्यूज़िकल मेन हैं, इसलिए यह म्यूज़िकल फ़िल्म हिट साबित होगी.

बताते चलें, इस फ़िल्म को कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड्स मिल चुके हैं. इसे आप मोगली बाबा ओटीटी ऐप्प पर देख सकते हैं.

इस अवसर पर फैशन डिज़ाइनर तेजस गांधी, पंडित तरुण भट्टाचार्या, एन एक्स होटल के प्रबंध निदेशक राजू साहा सहित कई लोग मौजूद थे.

Author