बाघ फ़िल्म की स्क्रीनिंग सम्पन्न

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.) l महानगर में चल रहे 27 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान मंगलवार को नंदन-२ प्रेक्षागृह में सौरिश दे निर्देशित फ़िल्म बाघ का स्क्रीनिंग हुआ. इस फ़िल्म में बिश्वनाथ बसु, फ़ैज़ खान और अभ्र शंकर रॉय हैं. यह फ़िल्म न सिर्फ शेरों के संरक्षण की बात करता है बल्कि एक इंसान की खोई हुई आत्मविश्वास बढ़ाने का काम भी करती है. 80 मिनट का यह भारतीय फ़िल्म वाकई देखने लायक है.

Author