गेनवेल इंजीनियरिंग का वर्ल्ड कोल असोसिएशन के साथ करार
कोलकाता,(नि.स.)l सस्टेनेबल कोल माइनिंग के लिए गेनवेल इंजीनियरिंग के साथ वर्ल्ड कोल असोसिएशन का करार हो चुका है. आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई.
मौके पर गेनवेल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन सुनील चतुर्वेदी ने कहा, एक सर्वेक्षण के तहत यह पाया गया है कि 2030 तक भारतवर्ष में कोयले की खपत 1.3 से लेकर 1.5 बिलियन टन तक हो सकती है. इस करार के तहत भारतवर्ष को कोल माइनिंग इक्विपमेंट का इम्पोर्ट कम करना पड़ सकता है. इसके अलावा कोल इम्पोर्ट बिल में भी कटौती देखी जा सकती है तथा भारतवर्ष अपनी ऊर्जा सुरक्षा को पूरा करने में सक्षम हो जाएगी.
वहीं मिशेल माणूक, सीईओ, वर्ल्ड कोल असोसिएशन ने कहा, हमारी संस्था से जुड़ने के लिए गेनवेल इंजीनियरिंग का तहे दिल से स्वागत करते हैं.
इस अवसर पर दीपंकर बनर्जी, डालीन लोपेज़-रुइज़, एंटोनियो पापासपिरोपौलस सहित कई लोग मौजूद थे.