डेड मेंस स्विच का संवाददाता सम्मेलन
कोलकाता l शनिवार को 30 वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान फ़िल्म डेड मेंस स्विच को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस फ़िल्म के निर्देशक एलेजांद्रो गर्बर बाइसेकि हैं. इस फ़िल्म में एड्रियाना पेज और नो हर्नांडेज ने मुख्य भूमिका निभाई है.
फ़िल्म की कहानी डालिया नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसका पति अचानक से लापता हो जाता है और उसके बाद से डालिया की ज़िंदगी में अंधेरा छा जाता है. क्या डालिया फिर से एक स्वाभाविक ज़िंदगी जी पाएगी? इस फ़िल्म के ज़रिए आपको उसका जवाब मिल जाएगा.