डाबर ने साइन्स (SIENS) के साथ न्यूट्रास्युटिकल श्रेणी में प्रवेश किया, डिजिटल-प्रथम वेलनेस उत्पादों की एक श्रृंखला लॉन्च की

Spread the love

कोलकाता 18 जून 2025: हेल्थ और वैलनैस के क्षेत्र में सबसे भरोसेमंद नामों में से एक, डाबर इंडिया लिमिटेड ने “साइन्स बाय डाबर” (Siens by Dabur) ब्राण्ड के लॉन्च की घोषणा की है – जो एक प्रीमियम डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सप्लीमेंट ब्राण्ड है जो डिजिटल रूप से वैलनैस क्षेत्र में प्रवेश किया है। डाबर में उपभोक्ताओं के 141 सालों के भरोसे के साथ “साइन्स बाय डाबर” ब्राण्ड के फॉर्मूलों को गहन चिकित्सकीय अध्ययन के बाद विशेषज्ञ स्रोतों से प्राप्त इन्ग्रीडिएन्ट्स से तैयार किया गया है। डाबर की साइन्स रेंज डाबरशॉप सहित सभी प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।

साइन्स बाय डाबर को आज के दौर के समझदार उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, जो पूरी पारदर्शिता के साथ विज्ञान पर आधारित देखभाल की उम्मीद रखते हैं। यह ब्राण्ड तीन वैलनैस कैटेगरीज़ में अपने प्रोडक्ट्स लेकर आता है – ब्यूटी एण्ड स्किन हेल्थ, डेली वैलनैस एवं गट हेल्थ। ब्राण्ड के बेहतरीन प्रोडक्ट्स में मरीन कोलाजन, 3-इन-1 हेयर, स्किन एण्ड नेल्स गमीज़ शामिल हैं। साइन्स महिलाओं एवं पुरुषों के लिए मल्टीविटामिन, ओमेगा-3 सॉफ्टजैल तथा डेली प्री एवं प्रो-बायोटिक्स भी लेकर आता है।

लॉन्च के अवसर पर स्मर्थ खन्ना, बिजनेस हेड – ऑर्गेनाइज्ड ट्रेड एंड साउथ, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा “साइन्स के साथ, हम न केवल न्यूट्रास्युटिकल श्रेणी में प्रवेश कर रहे हैं; हम एक शक्तिशाली डिजिटल-प्रथम उपस्थिति स्थापित कर रहे हैं जो आधुनिक, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक उपभोक्ता से सीधे बात करती है। डाबर के 141 वर्षों के भरोसे का लाभ उठाते हुए, सिएन्स विज्ञान-समर्थित, पारदर्शी स्वास्थ्य समाधान प्रदान करता है”

साइन्स बाय डाबर के सभी प्रोडक्ट्स को विश्वविख्यात आपूर्तिकर्ताओं से प्राप्त उच्च गुणवत्ता के इन्ग्रीडिएन्ट्स से ऐसी उत्पादन इकाइयों में बनाया जाता है, जो जीएमपी, आईएसओ एवं एचएसीसीपी मानकों के लिए सर्टिफाईड हैं। गहन वैज्ञानिक अध्ययन के बाद बनाया गया हर प्रोडक्ट बेहद फायदेमंद है। साइन्स को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। डाबर का यह ब्राण्ड स्वास्थ्य के प्रति सजग उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहा है, जो बेहतरीन एवं प्रभावी फॉर्मूलों के साथ-साथ सही जानकारी की भी उम्मीद रखते हैं।

प्रत्यूश गुप्ता, हैड- कस्टमर मार्केटिंग, डाबर इंडिया लिमिटेड ने कहा, “डाबर के भरोसे और उपभोक्ताओं की बदलती उम्मीदों के बारे में हमारी समझ से विकसित हुए साइन्स बाय डाबर को फ्यूचर-रैडी वैलनैस ब्राण्ड कहा जा सकता है। आज के दौर में वैलनैस सिर्फ वादों तक सीमित नहीं है- यह सबूतों और अनुभवों पर आधारित है, जो साइन्स के साथ मिलते हैं।”

Author