रूबी में अमित मार्ट का नया शोरूम खुला

Spread the love

कोलकाता, (नि.स.) l आज रूबी में अमित मार्ट के नए शोरूम का उद्घाटन हुआ. 3 मंज़िला इस शोरूम में फिलिप्स लाइटिंग, टाइल्स, ग्रेनाइट, मार्बल, सैनिटरी और सीपी फिटिंग्स उपलब्ध होंगे.

मौके पर अमित अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, अमित मार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, हमारे इस नए आउटलेट में आपको सारी चीज़ें किफायती मूल्य में मिलेंगे.

अमित ने आगे कहा, फिलहाल बंगाल में हमारे 6 आउटलेट हैं. आनेवाले दिनों में सोदपुर तथा बेहाला में नए आउटलेट खोलने का लक्ष्य रखा गया है.

इस अवसर पर कमल कुमार सराफ, बिज़नेस एसोसिएट, अमित मार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, प्रवीण झा, जनरल मैनेजर, अमित मार्ट इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author