कैंसर सर्वाइवर्स के प्रति मानविक होना बेहद ज़रूरी : डॉ.सौरव दत्ता

कोलकाता,(नि.स.)l डॉ.सौरव दत्ता, डायरेक्टर, मेडिका कैंसर हॉस्पिटल ने कहा है, हम एक विशेष तरह के एम्प्लॉयमेंट ड्राइव शुरू करने जा रहे हैं, जहां हम कैंसर सर्वाइवर्स को हमारे अस्पताल में नौकरी मुहैया करवाएंगे. लोग समझते हैं कि कैंसर से ठीक हुए लोगों में फिर से कैंसर वापिस आ सकता है. इसलिए कोई भी उन्हें नौकरी पर रखना नहीं चाहता है.

दरअसल आगामी 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य पर बृहस्पतिवार को मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल की ओर से ऑन्कोलॉजी कन्सलटेंट और कैंसर सर्वाइवर्स को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया था, उक्त कार्यक्रम के दौरान डॉ. सौरव दत्ता ने उपरोक्त बातें कही. उन्होंने आगे कहा, हम समझते हैं, कैंसर सर्वाइवर्स के प्रति मानविक होना बेहद ज़रुरी है. क्योंकि कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए काफी खर्चा आता है और इसी के मद्देनजर हमने उपरोक्त फैसला लिया है. वहीं अलोक रॉय, चैयरमेन, मेडिका ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने कहा, पिछले कई वर्षों से हमारा अस्पताल सर्वश्रेष्ठ कैंसर ट्रीटमेंट मुहैया करवारहा है. इस अवसर पर गंधर्व रॉय, चीफ ऑपरेटिंग ऑफीसर, सोमा चक्रवर्ती, वीपी-फैसिलिटी ऐंड सपोर्ट सिस्टम, मेडिका कैंसर हॉस्पिटल सहित कई लोग मौजूद थे.