विद्या बालन ने कांकुरगाछी में सेंको गोल्ड एन्ड डायमंड्स के नए स्टोर का किया उद्घाटन

Spread the love

आजकल वर्सटाइल ज्वेलरी पहनना पसंद करती हूं: विद्या बालन

कोलकाता,(नि.स.)l शुक्रवार को अभिनेत्री विद्या बालन ने कांकुरगाछी में सेंको गोल्ड एन्ड डायमंड्स के नए स्टोर का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह में शरीक हुई विद्या बालन से जब यह पूछा गया कि आप किस तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, पहले ट्रेडिशनल साड़ियां पहना करती थीं और उसके साथ मैचिंग की ट्रेडिशनल ज्वेलरी ट्राई किया करती थीं. लेकिन आजकल मैं हर तरह की साड़ियां पहनने लगी हूं, इसलिए ज्वेलरी कलेक्शन भी वर्सटाइल हो गई है.


विद्या ने आगे कहा, सेंको गोल्ड एन्ड डायमंड्स के साथ काफी समय से जुड़ी हुई हूं. इनके पास हर तरह के कलेक्शन हैं. इसलिए मुझे हर तरह की ज्वेलरी पहनने का भी मौका मिल जाता है.

उन्होंने कहा, पूरे भारतवर्ष में इस स्टोर को मिलाकर 150 स्टोर हो गए हैं. कोलकाता में यह सेंको गोल्ड एन्ड डायमंड्स का 35 वां स्टोर है. उनकी इस तरक्की में मुझे उन लोगों ने शामिल किया है जो अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है.

विद्या का कहना है, अक्टूबर महीने में मैं दो बार कोलकाता आ चुकी हूं. पहली बार महालया के दिन आई थी. उस दिन मुझे कालीघाट जाने का मौका मिला था. वाकई मुझे बेहद खुशी मिली थी.


आपको बता दें, विद्या की आनेवाली फिल्मों में लवर्स खास है. इस फ़िल्म में उन्हें इलियाना डी क्रूज़ और प्रतीक गांधी के साथ अभिनय करते देखा जाएगा.

Author