मां दुर्गा सम्मान सीज़न-3 में पहली बार ट्रांसजेंडर मॉडल्स ने किया रैंप वॉक
कोलकाता,(नि.स.)l गत बुधवार को महानगर स्थित लेक क्लब में उड़ान ग्रुप की ओर से मां दुर्गा सम्मान(सीज़न-3) का आयोजन किया गया था. उक्त अवसर पर अभिनेत्री, सुदीप्ता चक्रवर्ती, बिदीप्ता चक्रवर्ती, रुपशा चक्रवर्ती, देवलीना कुमार ऋचा शर्मा, सिंगर सोमलता आचार्या, लग्नजीता चक्रवर्ती, एस्ट्रोलॉजर सोहिनी शास्त्री, पॉलिटिशियन अनन्या बनर्जी सहित कुलमिलाकर 24 महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं एमटीवी रोडीज़ फेम रणविजय सिंह बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे. उनकी स्पीच ने वहां मौजूद सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. दूसरी तरफ शो के दौरान ट्रांसजेंडर मॉडल्स को लेकर एक रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया था, जहां ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य गर्व से रैम्प पर बिखेरा जलवा.
मौके पर उपस्थित उड़ान ग्रुप की फाउंडर रिंकी अमर सोनी ने कहा, मां दुर्गा सम्मान की यह तीसरी कड़ी है. पिछले दोनों सत्र में हमें अपार सफलता मिली है. इस सीजन में भी यही सिलसिला बरकरार है. इस वर्ष हमने कुलमिलाकर 24 महिलाओं को सम्मानित किया है, जिन्होंने अपने क्षेत्र की बाधाओं को पार कर पूरा किया अपना जुनून. उन्होंने आगे कहा, यूं कह सकते हैं कि उड़ान ग्रुप हमेशा से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए आ रही है. यह सम्मान पर्व भी उसी का एक हिस्सा है.
दूसरी तरफ रणविजय सिंह ने कहा, उड़ान ग्रुप के बुलाने पर मैं कोलकाता आया हूँ. उनके द्वारा आयोजित मां दुर्गा सम्मान कार्यक्रम में शामिल होना मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है, क्योंकि इसी मंच पर 24 महिलाएं सम्मानित हुई हैं.