जुबली के सेट पर मेरे को-स्टार प्रसेनजीत चटर्जी की एनर्जी लेवल देख कर मैं हुई हैरान: अदिति

कोलकाता,(नि.स.)l अभिनेत्री अदिति राव हैदरी की वेब सीरीज जुबली में उनके किरदार सुमित्रा कुमारी के लिए उन्हें काफी सराहा जा रहा है. इसी बीच गत मंगलवार को वे महानगर में चल रहे 29वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म उत्सव में शरीक होने के लिए आई थी. मौके पर उन्होंने अपनी वेब सीरीज जुबली में अपने काम करने के अनुभवों को साझा करते हुए कहा, इस वेब सीरीज़ में मेरे विपरीत अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने अभिनय किया है. जब सेट पर प्रसेनजीत होते थे, तो उनकी एनर्जी लेवल देखने लायक होती थी. प्रसेनजीत ने मुझ से कहा है कि उन्होंने 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. लेकिन सेट पर उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था कि यह उनका पहला काम है. जिस शिद्दत से वे काम करते हैं वह वाकई सराहनी है.