पश्चिम बंगाल के लोग 90 के दशक के गीतों से बेपनाह मोहब्बत करते हैं: साधना सरगम
बुधवार को सोदपुर में आयोजित पानिहाटी उत्सव-2023 में शरीक होने आई प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर साधना सरगम, संग हैं छंदम इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के कर्णधार नारायण रॉय. मौके पर साधना सरगम ने कहा, पश्चिम बंगाल के लोग आज भी 90 के दशक के गीतों को सुन्ना बेहद पसंद करते हैं. मुझे उनका प्यार बार-बार यहां खींच लाता है.