आरआरएस प्रोडक्शन हाउस का कैलेंडर जारी
कोलकाता,(नि.स.)l शुक्रवार को महानगर के हाज़रा रोड स्थित सुजाता सदन ऑडिटोरियम में चन्द्रिमास आरआर फैशन हब और आरआरएस प्रोडक्शन हाउस के संयुक्त तत्वावधान में एक अनोखे फैशन शो का आयोजन किया गया था. मौके पर संस्था की ओर से नए साल का कैलेंडर भी लांच किया गया, जिसका हर एक पन्ना एक नई थीम को प्रस्तुत करता है. कांसेप्ट सौरव बंद्योपाध्याय का है. कार्यक्रम के दौरान मॉडलों ने हर एक थीम को नाटकीय अंदाज़ में पेश किया. यह देख कर दर्शक रोमांचित हो उठे.
मौके पर चन्द्रिमास आरआर फैशन हब और आरआरएस प्रोडक्शन हाउस के कर्णधार चंद्रिमा बसु ने कहा, कैलेंडर की तारीखों के साथ हमारे आज और कल को कहानी जुड़ी रहती है. इसलिए हर साल हमारी संस्था का कैलेंडर अनोखा होता है.
इस अवसर पर सौरव बंद्योपाध्याय, शीर्षा बनर्जी, निलाद्री मल्लिक, नबनीता दास, श्रेष्ठा चक्रवर्ती, पूजा दास मुखर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.