खतरनाक मंज़िल में अली खान की अहम भूमिका
कोलकाता l अमिताभ बच्चन अभिनीत फ़िल्म खुदा गवाह तो आपने देखी होगी. उसमें एक किरदार था हबीबुल्लाह का, जिसे अभिनेता अली खान ने निभाया था. उसके बाद से अली खान को लोग हबीबुल्लाह के नाम से ही बुलाया करते हैं. इतना सशक्त किरदार था कि लोग आज भी उन्हें भूल नहीं पाए हैं. आगे चलकर उन्होंने 100 से भी ज़्यादा हिंदी फिल्में की हैं. इसी बीच उन्होंने दिलीप भारती के निर्देशन पर बनी एक हिंदी फिल्म खतरनाक मंज़िल में काम किया है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि यहां उन्होंने एक सकारात्मक किरदार निभाया है. मंगलवार को महानगर स्थित इम्पा ऑफिस में आयोजित एक कार्यक्रम के दैरान फ़िल्म का पोस्टर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया.
मौके पर उपस्थित अली खान से जब उनके किरदार के बारे में पूछा गया, तो उसके जवाब में, उन्होंने कहा, यह एक हॉरर जॉनर की फ़िल्म है. लेकिन इस फ़िल्म में मैं एक सकारात्मक किरदार निभा रहा हूँ. आजकल कई फ़िल्म निर्देशक मुझसे पॉजिटिव कैरेक्टर करवाने की मंशा जता रहे हैं. और मुझे लगता है कि यह काफी इंटरेस्टिंग होनेवाली है.
दूसरी तरफ फ़िल्म के मुख्य अभिनेता समीर खान ने कहा, इस फ़िल्म की कहानी सबसे अलग है. फ़िल्म देखने में आपको काफी मज़ा आएगा.
समीर से जब फ़िल्म की शूटिंग से जुड़े कुछ यादगार लम्हों को साझा करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने कहा, शूटिंग के दौरान मेरे दाहिने हाथ का पंजा बिल्कुल टूट गया था. इसके बावजूद मैंने शूटिंग पूरी की है.
आपको बता दें, फ़िल्म आगामी दिसम्बर महीने में रिलीज होनेवाली है.
इस अवसर पर मशहूर ग़ज़ल सिंगर जेनिवा रॉय, अभिनेत्री मौमिता दत्ता, निर्देशक दिलीप भारती सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे