आर्यन की फिल्म नफ़रतें फरवरी में होगी रिलीज़

Spread the love

बॉलीवुड के एक और उभरते हुए कलाकार आर्यन कुमार की फ़िल्म नफ़रतें बहुत जल्द सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है. हालांकि उन्होंने करन राजदान की फ़िल्म अर्जुन सिंह में भी काम किया है. फ़िल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन नफ़रतें इससे पहले रिलीज़ होनेवाली है. हाल ही में इस फ़िल्म को लेकर हमारे संवाददाता सप्तर्षि विश्वास ने आर्यन से एक खास बातचीत की. तो लीजिए पेश है बातचीत के मुख्य अंश:

1.नफ़रतें फ़िल्म में आपके किरदार के बारे में बताये

-इस फ़िल्म में मैं एक एंग्री यंग मैन का किरदार निभा रहा हूं. वह एक अल्हड़ किस्म का इंसान है, जिसे प्यार में कोई दिलचस्पी नहीं है. लेकिन एकदिन अचानक एक लड़की उसकी जिंदगी में आ जाती है और उसकी जिंदगी एकाएक बदल जाती है.

2.निर्देशक जय भट्टाचार्या के साथ काम करने का अनुभव बताये
-वे ना सिर्फ टैलेंटेड हैं बल्कि एक क्रिएटिव इंसान भी हैं. जब भी सेट पर होते हैं सभी को एनरजेटिक कर देते हैं. मुझे आज भी याद है वो दिन, हम सभी 12 घँटे काम कर चुके थे. लेकिन बारिश में मुझे एक शॉट देना था. आप सुन कर हैरान होंगे कि उस बारिश में पहले जय जी भीगे ताकि हम सभी कम्फर्टेबल फील करें. इसी को कहते हैं टीम वर्क.

3.क्या नफ़रतें आपकी पहली फ़िल्म है ?
-नहीं इससे पहले मैं एक थ्रिलर जॉनर की फ़िल्म अर्जुन सिंह में काम कर चुका हूं. फ़िल्म रिलीज़ होने के कगार में है.

4.आपकी आनेवाली परियोजनाओं के बारे में बताये
-एक हॉरर कॉमेडी जॉनर की फ़िल्म को लेकर बातचीत चल रही है. देखते हैं आगे क्या होता है.

5.नफ़रतें को लेकर हमारे पाठकों को क्या संदेश देना चाहते हैं ?
-हम सभी ने इस फ़िल्म को बड़ी मेहनत और प्यार से बनाया है. इतना दावे के साथ कह सकता हूं कि यह फ़िल्म आपके दिल को छू लेगी. कृपया आप सभी अपने परिवार के साथ इस फ़िल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख अवश्य करें.

Author