मानव अस्तित्व की पेचीदगियाँ, कला का महत्व और नैतिकता के बारे में बात करती है फ़िल्म ध्रुबोर आश्चर्य जीवन

Spread the love

कोलकाता l मानव अस्तित्व की पेचीदगियाँ, कला का महत्व और नैतिकता के बारे में बात करती है अभिजीत चौधरी की बांग्ला फ़िल्म ध्रुबोर आश्चर्य जीवन. कोलकाता में चल रहे अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में सोमवार को उपरोक्त फ़िल्म का स्क्रीनिंग हुआ. 135 मिनट की इस फ़िल्म को चार अध्याय में बांटा जिस है जिसमें आपको जुर्म, धोखाधड़ी, प्यार और प्रतिदान की झलक देखने को मिलेगी. इस फ़िल्म में ऋषव बसु ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म के निर्माता निलारून बसु हैं. फ़िल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

Author