तन्मय शेखर की फ़िल्म नुक्कड़ नाटक में कॉलेज कैम्पस की राजनीति की झलक

Spread the love

कोलकाता l धनबाद के युवा निर्देशक तन्मय शेखर की फ़िल्म नुक्कड़ नाटक का कोलकाता में चल रहे इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ. 107 मिनट की इस फ़िल्म में मोलश्री, शिवांग राजपाल और निर्मल ने मुख्य भूमिका निभाई है. फ़िल्म में कालेज कैम्पस की राजनीति से लेकर स्लम एरिया में रहनेवाले बच्चों की पढ़ाई को भी दिखाया गया.

सोमवार को इसी फ़िल्म को लेकर नन्दन में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. मौके पर तन्मय शेखर ने कहा, फ़िल्म काफी समसामयिक है. लोगों को देखने में मज़ा आएगा. दरअसल मैं धनबाद से हूं और मेरे पिता आईआईटी धनबाद के डायरेक्टर थे. इसी माहौल में मैं बड़ा हुआ हूं. इसी संस्थान के बगल में एक बस्ती है और मेरी माँ वर्षो से वहां के बच्चों को पढ़ाते हुए आ रही हैं. जब मैं खुद उस बस्ती में गया तो मुझे लगा कि इन बच्चों के लिए मुझे भी कुछ करना है. इसी सोच के साथ मैंने इस फ़िल्म की कल्पना की है.

Author