सांग ‘बसन्तो डेकेछे आमाके’ लांच

0
Spread the love

कोलकाता l निर्देशक शिबोप्रसाद मुखर्जी और नन्दिता रॉय की आनेवाली फ़िल्म ‘आमार बस‘ की एक गीत बसन्तो डेकेछे आमाके को सोमवार को यहां आयोजित एक होली पार्टी के दौरान फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में लांच कर दिया गया है. इस गीत को अनुपम रॉय ने लिखा और कम्पोज़ किया है. वहीं प्रश्मिता पाल और उपल सेनगुप्ता ने अपनी मधुर आवाज दी है. इस गाने में राखी गुलज़ार, श्रुति दास, सौरासेनी मैत्रा, अवेरी सिंह रॉय, ऐश्वर्या सेन, उमा बनर्जी, कंचन मल्लिक और गौरब चटर्जी को शिरकत करते देखा जा रहा है.

मौके पर उपस्थित शिबोप्रसाद मुखर्जी और नन्दिता रॉय ने कहा, इस गाने में सभी कलाकारों ने जबरदस्त काम किया है.

इस गीत के लिए आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-

https://youtu.be/NBR9rN_w4EI?si=1caSj1q2PMdbskq1

Author

Leave a Reply