किंग्स मेनिया होली उत्सव का आयोजन

लगा सितारों का तांता, चन्द्राणी के लुक ने लगाई आग
कोलकाता l किंग्स एंटरटेनमेंट के कर्णधार किंगशुक गून का कहना है कि कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद जो रोजगार हम सभी करते हैं, वह थोड़ी ना हम में से कोई मरणोपरांत ऊपर लेकर जायेगा. इसलिए मैं पूरे साल पार्टी का आयोजन करते रहता हूँ. लोगों को खिलाता हूं. और भाईचारे का संदेश फैलाता हूं. इससे मुझे बेहद खुशी मिलती है. इसी सिलिसिले को बरकरार रखते हुए मैंने नरेन्द्रपुर स्थित सोनारतरी में होली पार्टी ”किंग्स मेनिया होली उत्सव 2025′ का आयोजन किया है. जी हां, गत शुक्रवार को किंग्स एंटरटेनमेंट की ओर से सोनारतरी में होली पार्टी का आयोजन किया गया था. उसी मौके पर बातचीत करते हुए किंगशुक ने उपरोक्त बातें कही.
















तकरीबन 300 से भी ज़्यादा लोगों की उपस्थिति आज दर्ज की जाएगी, जब किंगशुक से यह पूछा गया कि इस पार्टी में कितने लोग शामिल होनेवाले हैं, के जवाब में उन्होंने कुछ ऐसा ही कहा.
इस इवेंट में खाने-पीने की व्यवस्था के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जहां मुम्बई और कोलकाता के नामचीन कलाकारों ने अपने जलवे बिखेरे. उनमें से समिध और उर्वी प्रमुख थे.




दूसरी तरफ अभिनेत्री चन्द्राणी दास की लुक ने तो महफ़िल में आग लगा दी थी. उन्होंने एक सफेद रंग का गाउन पहन रखा था. उनके दायें पैर की टैटू लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था.

इस अवसर पर अभिनेत्री लिज़ा दास, रिया गांगुली, सृजनी मित्रा, स्नेहा पॉल, सम्राज्ञी साहा, अभिनेता कौशिक राज चक्रवर्ती, देबराज मख़र्जी, राणा मित्रा, काइस कलीम, फ़िल्म निर्माता पवन कनोरिया, प्रदीप चुरिवाल, निर्देशक अनिंद्य सरकार, शिलादित्य मौलिक, पार्थ सारथी जोआरदार सहित कई लोग मौजूद थे.
आपको बता दें, आयोजकों में से देबोश्री दत्ता और शोमू मित्रा उल्लेखनीय थे.
छायाकार: प्रोसेनजीत विश्वास