कोलकाता में 5 जून को पियाली डांस इंस्टीट्यूशन का वार्षिक समारोह

Spread the love

कोलकाता l आगामी 5 जून यानी बृहस्पतिवार को महानगर स्थित अबन महल में पियाली डांस इंस्टीट्यूशन का तीसरा वार्षिक समारोह आयोजित होने जा रहा है.

इस वर्ष बोरो-12 के चैयरमैन सुशांत कुमार घोष, सम्राट दत्ता, अभिनेत्री और नृत्यांगना ममता शंकर, चन्द्रोदय घोष, पॉली गुहा, सोमनाथ कुट्टी, श्यामल मल्लिक, शान्तनु रॉय, शर्णाभ रॉय, सूर्या बनर्जी और कथा दास बतौर गेस्ट उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान एक नृत्य नाटिका ‘नोहि सामान्य’ को पेश किया जाएगा, जिसका निर्देशन पियाली डांस इंस्टिट्यूशन के संस्थापक पियाली दास करेंगी. इसके अलावा भरतनाट्यम नृत्य पर पियाली का एक सोलो परफॉर्मेंस होगा. दूसरी तरफ गुरु सम्राट दत्ता और शान्तनु रॉय का एक डुएट परफॉर्मेंस भी होगा. कार्यक्रम के दौरान संस्था के बच्चे तो परफ़ॉर्म करेंगे ही उनके साथ उनके अभिभावक भी नृत्य करते दिखाई देंगे.

Author