फौजियों के घरवालों की स्थिति को दर्शाएगी बॉलीवुड फिल्म फौजी कॉलिंग

Spread the love

शहीदों के परिवार के प्रति सम्मान और गौरव का भाव रखना ज़रुरी: शरमन जोशी


कोलकाता, नि.स। फौजियों की ज़िंदगी पर कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन यही फौजी जब जंग में शहीद हो जाते हैं, उसके बाद उनके परिवार पर क्या बीतती होगी ये कोई नहीं जानता. 
इसी बीच लेखक व निर्देशक आर्यन सक्सेना ने शहीदों के परिवार को लेकर एक संवेदनशील कहानी लिख डाली और आगे चलकर उसे एक फ़िल्म का रूप दिया. जी हां, इस फ़िल्म का नाम फौजी कॉलिंग रखा गया है. इसमें दर्शाया गया है कि एक फोन कॉल से एक फौजी के जीवन में परिवर्तन आ जाता है. फ़िल्म 12 मार्च 2021 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनेवाली है. इस फ़िल्म में शरमन जोशी, बिदिता बाग, माही सोनी और रांझा विक्रम सिंह मुख्य भूमिका में हैं. हाल ही में इस फ़िल्म के ट्रेलर को भी जारी कर दिया गया है. ट्रेलर की काफी तारीफ हो रही है.


अगर ट्रेलर की बात करें तो उससे ये पता चलता है कि बिदिता बाग के पति रांझा विक्रम सिंह युद्ध में शहीद हो जाते हैं. जिसका असर उनकी बेटी (किरदार निभाया है माही सोनी) पर पड़ता है. इसी बीच शरमन जोशी, माही के पिता बनकर उनकी ज़िंदगी में आते हैं. आगे चलकर माही को पता चल जाता है कि शरमन उसके पिता नहीं है. अब क्या माही शरमन को उसका पिता स्वीकर कर लेगी या उसको अपनी ज़िंदगी से निकाल देगी. ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
गत बुधवार को शरमन जोशी और बिदिता बाग महानगर में फ़िल्म के प्रोमोशन के लिए आये थे. उस दौरान शरमन ने कहा, जंग में जो शहीद हो जाते हैं उनको जिस तरह का सम्मान मिलना चाहिए ठीक वैसा ही सम्मान उनके घरवालों को मिलना चाहिए. क्योंकि उन पर क्या बीतती होगी ये वही जानते हैं. फौजी कॉलिंग वैसी ही एक घटना को बयां करेगी.
वहीं बिदिता ने कहा, फौजी कॉलिंग उरी अटैक से प्रेरित है और एक सत्य घटना पर आधारित है. ये फिल्म एक फौजी और उसकी फैमिली की इमोशनल कहानी है. जैसा कि आप जानते हैं कि फौजी बॉर्डर पर हमारे देश की रक्षा करते हैं लेकिन उनकी फैमिली ही वो ताकत होती है जिसकी वजह से वो हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. तो इस फिल्म की कहानी, लड़ाई से ज्यादा उसकी फैमिली और फैमिली बॉन्डिंग के ऊपर है. 


बिदिता ने आगे कहा, मैं केन्द्रीय विद्यालय की छात्रा रह चुकी हूं और इस वजह से मुझे आर्मी वालों के परिवारों से मिलने का काफी मौका मिला है. शायद इस वजह से मुझे एक फौजी की बीवी का चरित्र निभाने में कोई दिक्कत नहीं आई है.
जब बिदिता से शूटिंग के दौरान हुए यादगार लम्हों को साझा करने के लिए कहा गया तो उसके जवाब में उन्होंने कहा, फ़िल्म में एक ऐसा लम्हा है जिसमें मेरी बेटी यानी माही सोनी भाग रही है और उसे मुझे पकड़ना होता है. उस दौरान वह इतनी तेज़ भागी कि मेरा उसे पकड़ना नामुमकिन सा लग रहा था. हालांकि मैं एक स्पोर्ट्सपर्सन भी रह चुकी हूं.
इस अवसर पर सुरज चोखानी, अभिषेक जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.

Author