बॉलीवुड फिल्म ख्वाहिशें से बतौर कोरियोग्राफर डेब्यू कर रही हैं प्रिया
सोशल मीडिया से दूर होने पर आपकी ख्याति हो सकती है कम: प्रिया शिबानन्द
कोलकाता, (नि.स) l अभिनेत्री तथा कोरियोग्राफर प्रिया शिबानन्द का कहना है, जब तक आप किसी सीरियल में काम कर रहे हैं, तब तक आप दर्शकों के दिमाग पर राज करते हैं. सीरियल खत्म होने पर आपको सभी भूल जाते हैं. लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखा है, तो आपको चिंता करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी. दरअसल मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कोसों दूर रहती हूं, इसलिये मुझे इन सब बातों का इल्म न था. वक़्त के साथ मैंने इन सब चीज़ों को महसूस किया है. आज लगता है कि सोशल मीडिया पर अपना प्रचार करते रहना ही मुनासिब है. वरना एक दिन अपनी ख्याति समाप्त हो जाएगी.
हालांकि प्रिया ने किरणमाला, गोपालभार, जय काली कलकत्तावाली, गोयेंदा गिन्नी, सांझेर बाती, इच्छे नदी जैसे सीरियल्स में अभिनय किया है.
यहां तक कि उन्होंने सुजीत दास निर्देशित बांग्ला फ़िल्म हुलुस्थुलु में भी अपनी अभिनय का लोहा मनवाया है. इसके अलावा जरुरत पड़ने पर कोरियोग्राफी भी करती हैं. लेकिन एक बात तो तय है इतना काम करने के बावजूद वह कही गुमशुदा होकर रह गई हैं.
इसी बीच पूजा को निर्देशक जय भट्टाचार्या की हिंदी फिल्म ख्वाहिशें में अभिनय करने का न सिर्फ मौका मिला बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म में कोरियोग्राफी भी की है. यूँ कह सकते हैं उन्होंने इसी फिल्म से पूरे दम पर अपनी कोरियोग्राफी की शुरुआत की है. इस फ़िल्म में उनके अलावा जय सेनगुप्ता, मुग्धा गोडसे, गिरीश सहदेव, हेमंत पांडेय और शालू चौहान को अभिनय करते देखा जाएगा. इस फ़िल्म में पूजा ने एक कॉलेज प्रिंसिपल का किरदार निभाया है. इस फ़िल्म के निर्माता हैं महेंद्र धाड़ीवाल. फ़ाईन एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है. इस साल के अंत तक फ़िल्म के रिलीज़ होने की खबर है.
पूजा कहती हैं, ज़िन्दगी में उतार- चढ़ाव का सिलसिला तो रहेगा. उससे निपटने के लिए मैंने कलम उठा लिया है. उपन्यास, कहानियां इत्यादि लिखती रहती हूं. दुःख भुलाने का काम करती है मेरी लेखनी.
बताते चलें, पूजा को पर्दे पर फनी किरदार निभाना ज़्यादा पसन्द है. शायद इसी वजह से उन्हें कपिल शर्मा की शो ‘कॉमेडी नाइट्स’ बेहद पसंद है. हालांकि उन्हें अभिनेता खराज मुखर्जी, विश्वनाथ बासु, अभिनेत्री मानसी सिन्हा और अपराजिता आड्ढो का अभिनय आकृष्ट करता है.