निर्भया का फर्स्ट लुक जारी

कोलकता. निर्देशक अंशुमान प्रत्युष की आनेवाली बांग्ला फ़िल्म निर्भया का फर्स्ट लुक को जारी कर दिया गया है. यह फ़िल्म दोषियों के लिए सख्त कानून की मांग करने का संदेश देगी. इस फ़िल्म में सब्यसाची चक्रवर्ती, श्रीलेखा मित्रा, प्रियांका सरकार, गौरव चक्रवर्ती, हिया दे और शांतिलाल मुखर्जी को अभिनय करते देखा जाएगा.
फ़िल्म का निर्माण प्रत्युष एंटरटेनमेंट और अमरीक एंटरटेनमेंट स्पेस के बैनर तले किया जा रहा है.