एफआईआर का प्रीमियर सम्पन्न

छायाकार: विश्वजीत साहा
कोलकाता l अंकुश हाजरा, रिताभरी चक्रवर्ती, बोनी सेनगुप्ता, फलक रशीद रॉय और प्रियंका भट्टाचार्या अभिनीत बांग्ला फ़िल्म एफआईआर का गत शुक्रवार को साउथसिटी आइनॉक्स में प्रीमियर हुआ. इस फ़िल्म को जयदीप मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फ़िल्म 8 ऑक्टोबर 2021 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है.

फ़िल्म की कहानी एक पुलिस इंस्पेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है. बुराई को खत्म करने के लिए वह किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है. आगे चलकर सब कुछ उल्टा पड़ने लगता है. तो क्या अब वह बुरे लोगों का खात्मा कर पायेगा? यह देखना काफी दिलचस्प साबित होगा.



प्रीमियर में फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकार काफी खुश दिखाई दे रहे थे. हो भी क्यों न यह एक बड़े बजट की फ़िल्म है.







इस अवसर पर अंकुश हाजरा, रिताभरी चक्रवर्ती, फलक रशीद रॉय, प्रियंका भट्टाचार्या, बोनी सेनगुप्ता, पायल सरकार, राजा चन्दा, डॉ. शिव कुमार मित्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.