डेलीवुड मिसेस इंडिया कैटेगरी की सेकंड रनर अप बनीं तन्नी चौधरी

Spread the love


हुनरमंद इंसानों को अपनी कला दिखाने का काफी कम मौका मिलता है: तन्नी चौधरी

कोलकाता l तन्नी चौधरी (45) का जन्म कोलकाता में हुआ था. बचपन से ही वे ज़िद्दी किस्म की इंसान रही हैं और उनमें हमेशा कुछ कर दिखाने का जुनून हावी था. शायद इसी वजह से महज़ 3 साल की उम्र में ही उन्होंने नृत्य के लिए तालीम लेना शुरू कर दिया था. आगे चलकर उन्होंने अशीमबन्धु भट्टाचार्य को अपना गुरु बनाया और आज वें एक प्रतिष्ठित कत्थक डांसर हैं.
लेकिन सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि लॉकडाउन के दौरान उनमें यह ख्याल आया कि नृत्य के अलावा उन्हें एक्टिंग या इससे जुड़ी हुई अन्य चीज़ों में भी अपनी किस्मत आज़मानी चाहिए. उन्होंने सोचा ही था कि अचानक उनके पास डेलीवुड मिसेस इंडिया 2021 सौन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रस्ताव आ जाता है. आगे चलकर उन्होंने इसके लिए अपने आप को तैयार किया और प्रतियोगिता में शामिल हो गईं. बस फिर क्या था इसका ग्रैंड फिनाले दिल्ली के हॉलिडे इन होटल में सितम्बर 2021 को हुआ. और मिसेस कैटेगरी में सेकंड रनर अप का खिताब उनको मिल गया.


आपको बता दें, तन्नी फिलहाल डांस परफॉर्म करने के अलावा अभिनेत्री सुदीप्ता चक्रवर्ती से एक्टिंग की तालीम भी ले रही हैं.
तन्नी मानती हैं कि अगर आपके अंदर के हुनर को जज करना है, तो ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होना ज़रूरी हो जाता है. 
उन्होंने आगे कहा, वैसे डेलीवुड मिसेस इंडिया कैटेगरी का सफर मेरे लिए वाकई यादगार रहा. मेरे ख्याल से प्रत्येक महिलाओं को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनना चाहिए. इसके लिए मैं उपरोक्त शो के आयोजकों श्री विनोद अहलावत, ओणम अहलावत और बाबला खाटूरिया का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी. उपरोक्त सभी ने हम जैसों को आगे बढ़ने के लिए काफी प्रोत्साहित किया जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.


उनका कहना है, देखा जा. तो महानगर में हुनर की कोई भी कमी नहीं है. लेकिन बड़े दुःख की बात यह है कि हुनरमंद इंसानों को अपनी कला को प्रस्तुत करने का मौका काफी कम मिलता है.


तन्नी को जब यह पूछा गया कि क्या आप किसी अभिनेत्री को फॉलो करती हैं, के जवाब में उन्होंने कहा, जी हां, मुझे रेखा, सुष्मिता सेन और रितुपर्णा सेनगुप्ता बेहद पसंद है. मैं इनकी अदाओं की कायल हूं. इनके परफॉर्मेंसेस को देखती रहती हूं ताकि उनसे कुछ न कुछ सिख पाऊं. मेरे ख्याल से आपको ज़िंदगी में कुछ भी करना हो, उससे पहले उस क्रॉफ्ट को बढ़िया से सीखने की ज़रुरत होती है. 


बताते चलें, तन्नी, इससे पहले बंगाल क्वीन सीज़न-2 प्रतियोगिता में भी मिस पॉपुलर का खिताब जीत चुकी हैं.

Author