अनोखे कॉन्टेंट के साथ 15 नवम्बर से मोजोप्लेक्स का होगा आगाज़

Spread the love


मोजोप्लेक्स में राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कॉन्टेंट होंगे: अर्णब रॉय


कोलकाता, (नि.स)l  गत सोमवार को ओटीटी एंटरटेनमेंट ऐप मोजोप्लेक्स ने यहां अनोखे कॉन्टेंट के साथ 15 नवम्बर 2021 से अपना प्रसारण शुरू करने की घोषणा कर दी है. 15 नवम्बर को अंशुमान प्रत्युष निर्देशित फिल्म स्लीपर सेल को उपरोक्त प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. वहीं अभिषेक चौधरी की टिकीलैंड 30 नम्बर को आएगी. इसके अलावा भी अन्य दमदार कॉन्टेंट होंगे.

आपको बता दें, कुछ समय पहले महानगर में मोजोप्लेक्स नामक ओटीटी एंटरटेनमेंट ऐप्प उतारा गया है. इस ऐप्प का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ नई प्रतिभाओं को मौका देना भी है. मोजोप्लेक्स गूगल प्ले और वेब ब्राउज़र www.mojoplex.com पर उपलब्ध है. मोजोप्लेक्स में अरिजीत दत्ता, जय सेनगुप्ता, सायोनी घोष, सिंधु, सुदर्शन चक्रवर्ती, ओम साहनी, चंद्रेयी घोष, जोजो, कौशानी, लग्नजीता समेत कई हस्तियां जुड़ी हैं. इस ऐप के सह संस्थापक तूफान मुखर्जी और अभिषेक मिश्रा हैं. मोजोप्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर के साथ बांग्ला में भी कार्यक्रम उपलब्ध होंगे. 

मौके पर कम्पनी के सीईओ श्री अर्णब रॉय ने कहा, हम यहां मोजो टैलेंट हंट जैसी नॉन फिक्शन कार्यक्रम के तहत नई प्रतिभाओं का चयन करते हैं और आगे चलकर उन्हें अपनी परियोजनाओं में शामिल करते हैं. दूसरी तरफ हमारे यहां हर एक जॉनर के राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के कंटेंट होंगे.

वहीं अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा ने कहा, कई ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर आजकल कोरियन ड्रामाज़ काफी चल रहे हैं. इस तरह का अनूठा काम हमारे यहां भी हो और अगर इसका बीड़ा मोजोप्लेक्स उठा पाए तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.

भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़ी हुई कॉन्टेंट देखना मैं बेहद पसंद करती हूं, उम्मीद है कि मोजोप्लेक्स ऐसी चीज़ों को अपनी झोली में शामिल करेंगे.जी हां, कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभिनेत्री अनुराधा मुखर्जी ने मोजोप्लेक्स से जुड़ी हुई अपनी इच्छाओं को व्यक्त करते हुए कुछ ऐसा ही कहा.
दरअसल अनुराधा मोजोप्लेक्स की एक फ़िल्म नख में अभिनय करती हुई नजर आएंगी.

बात करते हुए अभिनेत्री रितिशा गांगुली ने कहा, उनको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉयोग्राफी किस्म की फिल्में देखना बेहद पसंद है. 
बता दें कि रितिशा को मोजोप्लेक्स में टक मिष्टी नामक एक फ़िल्म में अभिनय करते हुए देखा जाएगा.

‘बंगाल की पहली फ्यूचरिस्टिक फ़िल्म में मुझे अभिनय करने का मौका मिला है. इसके लिए मैं बेहद खुश हूं,’ जी हां, कार्यक्रम में शरीक होने आए अभिनेता देवतनु ने मोजोप्लेक्स के साथ जुड़ने की कहानी कुछ इस तरह बयान की. 

जीत चक्रवर्ती निर्देशित फिल्म गाड़ीर जत्नो निन नामक एक फ़िल्म में मुझे अभिनय करने का मौका दिया गया है, जो मोजोप्लेक्स पर रिलीज़ होगी, जी  हां, मौके पर अभिनेत्री बुलबुली ने अपने वक्तव्य में कुछ ऐसा ही कहा. वैसे बुलबुली को आजकल खेलाघर नामक एक सीरियल में अभिनय करते देखा जा रहा है. 

सिंगर रूपंकर बागची का कहना है, बंगाल में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का काम होना चाहिए.

‘पिछले डेढ़ साल से सैकड़ों कॉन्टेंट को लेकर अन्वेषण करने के बाद उनमें से 10 उम्दा कॉन्टेंट को मोजोप्लेक्स में पेश किया जा रहा है, जो वाकई देखने लायक होगी. जी हां, कार्यक्रम के दौरान अभिनेता दीपांजन बसाक ने कुछ ऐसी ही बातें कहीं. 15 नवम्बर को रिलीज होनेवाली फ़िल्म ‘स्लीपर सेल’ में वे मेन प्रोटागोनिस्ट हैं.

इस अवसर पर अनिंद्य बनर्जी, जीत चक्रवर्ती, ईशान मजूमदार, अरिजीत दत्ता, श्रीराज मुखर्जी, दीपंकर सेनगुप्ता, अंशुमान प्रत्युष, श्रेष्ठा गांगुली, स्नेहा मुखर्जी, सुदीप मुखर्जी, सायंतनी गुहा ठाकुरता, अनुषा विश्वनाथन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author