बिनॉय, बादल और दिनेश याद किये गए

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l एन एस सिम्पसन यानी बंगाल का आईजी, जेल जो भारतीय कैदियों को यातनाएं देने के लिए कुख्यात था, जब राजनीतिक कैदी भी उसका शिकार बने तो क्रांतिकारियों ने ठान लिया था कि सिम्पसन को सबक सिखाना ज़रुरी है. 8 दिसम्बर 1930 को क्रन्तिकारी बिनॉय बसु, बादल गुप्ता और दिनेश गुप्ता ने मिलकर सिम्पसन को मौत के घाट उतार दिया था. इसी ऐतिहासिक घटना पर  8/12 (बिनॉय बादल दिनेश सागा) नामक एक बांग्ला फ़िल्म बन रही है. फ़िल्म का निर्देशन अरुण रॉय कर रहे हैं. इस फ़िल्म में किंजल नन्दा, अर्णो मुखर्जी, सुमन बोस, अनुष्का चक्रवर्ती, गुलशन आरा खातून और बिपाशा साहा को अभिनय करते देखा जाएगा.

बुधवार को महानगर के डलहौज़ी स्थित बीबीडी बाग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उपरोक्त फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. दूसरी तरफ वहां मौजूद क्रांतिकारी बिनॉय, बादल और दिनेश की मूर्तियों पर फूलों का हार चढ़ाकर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई.

मौके पर अरुण रॉय ने कहा, इस फ़िल्म के ज़रिए मैं 8 दिसम्बर,1930 के दिन क्रांतिकारी बिनॉय, बादल और दिनेश द्वारा दी गई कुर्बानी की कहानी को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं.

दूसरी तरफ अभिनेत्री अनुष्का चक्रवर्ती ने कहा, इस फ़िल्म में मैं सराजू देवी का किरदार निभा रही हूं. सराजू देवी जानती हैं कि क्रांतिकारी बिनॉय, बादल और दिनेश अपनी जान पर खेलकर अंग्रेजों के खिलाफ जंग लड़ने जा रहे हैं, लेकिन वो दुःख जताने के सिवाय कुछ नहीं कर सकतीं.

उन्होंने आगे कहा, यह एक पीरियोडिक फ़िल्म है, और ऐसी फिल्में हमेशा यादगार साबित होती है.

‘शूटिंग से लेकर अब तक फ़िल्म से जुड़ी हर एक मुहूर्त यादगार रहा,’ जी हां, मौके पर अभिनेता अर्णो मुखर्जी ने कुछ ऐसी ही बातें कही. अर्णो इस फ़िल्म में बादल गुप्ता के चरित्र में दिखाई देंगे.

लॉंचिंग के मौके पर अभिनेत्री गुलशन आरा खातून ने कहा, इस फ़िल्म में मैं महिला कमरेड कमला की भूमिका में हूं. यह किरदार मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था.

इस अवसर पर कान सिंह सोढा, फ़िल्म निर्माता सहित की गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author