हॉरर थ्रिलर भय पेयो ना का मुहूर्त सम्पन्न

Spread the love

पति-पत्नी की भूमिका में होंगे ओम और श्राबंती

कोलकाता,(नि.स.)l निर्देशक अयन दे की आनेवाली बांग्ला फ़िल्म भय पेयो ना का आज यहां मुहूर्त हुआ. यह एक हॉरर थ्रिलर जॉनर की फ़िल्म है. इसमें श्राबंती चटर्जी और ओम सहानी को अभिनय करते देखा जाएगा.

मौके पर ओम सहानी ने कहा,पहली बार मैं एक हॉरर फिल्म में काम करने जा रहा हूं. श्राबंती के साथ काम करना इंटरेस्टिंग साबित हो सकता है.

दूसरी तरफ श्राबंती ने फ़िल्म में अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए कहा, इस फ़िल्म में मैं एक हाउस वाइफ अनन्या के किरदार में हूं. शादी के बाद वह अपनी सास का दिल जीतने में नाकामयाब होती है और फ़िल्म की कहानी आगे बढ़ती है.

श्राबंती ने आगे कहा, जहां तक ओम के साथ काम करने की बात आती है, तो इतना कहना चाहूंगी कि मैंने उनके साथ हुल्लोर फ़िल्म में काम किया था. लेकिन इस फ़िल्म में हम दोनों पति और पत्नी के किरदार में होंगे.

मालूम हो कि श्राबंती भूतों पर विश्वास करती हैं और वे खुद अजीबोंगरीब घटनाओं से रूबरू भी हुई हैं.

दूसरी तरफ निर्देशक अयन दे ने कहा, इस भूतिया फ़िल्म के लिए हमें एक फ्रेश पेयर की तलाश थी. इसलिए हमने ओम और श्राबंती
को चुना है.

आपको बता दें, फ़िल्म की शूटिंग आगामी जनवरी महीने से शुरू होनेवाली है.

Author