राजीव प्रॉडक्शंस की नई पेशकश ‘आईला रे नया दामान’
कोलकाता,(नि.स.)l आयेदिन चर्चित लोकगीतों को लेकर अन्वेषण किया जा रहा है. हर कोई ओरिजनल गीत को रखकर उसका रिप्राइज़ वर्ज़न तैयार करने में लगे हुए हैं. ऐसे में फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस राजीव प्रॉडक्शंस भी पीछे नहीं है. वे भी बांग्लादश की प्रसिद्ध लोक गीत ‘आईला रे नया दामान’ को कुछ नए अंदाज में पेश करने जा रहे हैं. दरअसल इस गीत के साथ कई अन्य लोकगीतों को जोड़कर उसका एक मैश-अप तैयार किया जा रहा है. टॉलीवुड के मशहूर संगीत निर्देशक देव सेन इसके लिए म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. वहीं उभरती हुई सिंगर महुआ चक्रवर्ती इसमें अपनी मधुर आवाज दे रही हैं.
आपको बता दें, इस गीत को जनवरी महीने के अंत तक एक प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा.