सम्मान मिलने का सिलसिला जारी
कोलकाता l कुछ समय पहले राजीव प्रॉडक्शंस के बैनर तले बनी बांग्ला शॉर्ट फिल्म मनिहारा को मुंबई एंटरटेनमेंट इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल 2021 में बेस्ट जूरी अवार्ड से नवाजा गया था. और अब इसका इंडियन इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल अवार्ड सीज़न-2(आईएसएफएफए) में ऑफिशियल सिलेक्शन हो चुका है, जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. इस फ़िल्म के निर्देशक सुरजीत कुंडू हैं. श्रेयोशी बनर्जी, विश्वजीत भट्टाचार्या, ऐशिक भट्टाचार्या और सतरूपा चटर्जी ने इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.
खबरों की मानें तो राजीव प्रॉडक्शंस के कर्णधार श्री राजीव गोलछा ने इसकी खुशी में अपने सभी चाहनेवालों को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है