26 जनवरी को रिलीज होगी अरुण रॉय की पीरियोडिक ड्रामा 8/12

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l आजकल के फिल्मों की दौर में पीरियोडिक ड्रामा सबसे हिट साबित हो रही है. इसी के मद्देनजर निर्देशक अरुण रॉय ने क्रांतिकारी बिनय, बादल और दिनेश द्वारा दिये गए बलिदान की एक सच्ची घटना पर बांग्ला फ़िल्म 8/12 का निर्देशन किया है. यह फ़िल्म आगामी 26 जनवरी 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फ़िल्म में किंजल नन्दा, अर्णो मुखोपाध्याय, रेमो, बिपाशा साहा, अनुष्का चक्रवर्ती और गुलशन आरा खातून हैं. स्वाधीनता के समय बंगाल के जेलों के मुख्य थे एनएस सिम्पसन. वें कैदियों पर बहुत अत्याचार करते थे. किस तरह से बिनय, बादल और दिनेश इनका खात्मा करते हैं, पूरी फिल्म की कहानी यही बयान करेगी. रिलीज़ से पहले गत सोमवार को यहां एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम के दौरान फ़िल्म के मुख्य किरदारों किंजल नन्दा(बिनय), अर्णो मुखोपाध्याय(बादल) और दिनेश(रेमो) ने कहा, किसी भी ऐतिहासिक किरदार को पर्दे पर उतारना अपने आप मे एक बहुत बड़ी बात है. हम वाकई खुशकिस्मत हैं. दूसरी तरफ अभिनेत्री अनुष्का चक्रवर्ती और गुलशन आरा खातून ने कहा, इस फ़िल्म में अभिनय करने के दौरान हमने काफी उपलब्धियां की हैं. हमें कुछ ऐसे इमासनों के बारे में पता हमें पता चला है, जो इतिहास के पन्नों पर दब कर रह गया है. काफी दिनों से इच्छा थी कि एक ऐतिहासिक फ़िल्म के लिए म्यूज़िक तैयार करुं. आज इस फ़िल्म के ज़रिए मेरी मनोकामना पूरी हो गई है, जी हां, मौके पर उपस्थित फ़िल्म के म्यूजिक डायरेक्टर सौम्यरीत ने उपरोक्त बातें कही.

आपको बता दें, इस फ़िल्म के निर्माता कान सिंह सोढा हैं.

इस अवसर पर अरुण रॉय, रितेश कोहली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

Author