अब वेब सीरीज में अभिनय करते दिखाई देंगे कौशिक गांगुली
कोलकाता l क्लिक ओटीटी ऐप्प के लिए बन रही वेब सीरीज प्रेंकेन्स्टाइन की शूटिंग बहुत जल्द शुरु होनेवाली है. इसमें अभिनेता व निर्देशक कौशिक गांगुली को अभिनय करते देखा जाएगा. इस वेब सीरीज को मिल्की वे फिल्म्स के बैनर तले निर्माण किया जाएगा. इसके निर्देशक सागनिक चटर्जी(सोमू) हैं. प्रैंक वीडियो बनानेवाली प्रेंकस्टार ग्रुप प्रेंकेन्स्टाइन को अपार सफलता मिलने के बाद एक दिन अचानक उनकी ज़नदगी में एक नया मोड़ आता है. पूरी वेब सीरीज़ की कहानी यही बयान करेगी.
कौशिक गांगुली के अलावा इस फ़िल्म में दीप दे, श्रीतमा दे, इप्शिता कुंडू, रेमो और भास्कर दत्त को अभिनय करते देखा जाएगा. वहीं अन्य भूमिका में रोहिणी चटर्जी, सोमनाथ भट्टाचार्या, प्रियदर्शिनी दासगुप्ता और अयन्तिका पाल होंगे.