किसी महापुरुष की जन्म या पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करना ही केवल श्रद्धा नहीं है: अरिंदम शील

Spread the love

महानन्दा का म्यूजिक लांच सम्पन्न

कोलकाता,(नि.स)l निर्देशक अरिंदम शील ने कहा है, मैंने देखा है लोग किसी भी महान व्यक्तित्व की जन्मतिथि तथा मृत्युदिवस पर उनकी मूर्तियों पर जमी धूल को साफ करते हैं और उस पर माला पहनाकर यह जताने की कोशिश करते हैं कि वे उनको कितनी श्रद्धा करते हैं. लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप किसी भी महापुरुष की ज़िंदगी के हर एक पहलुओं से वाकिफ नहीं हैं, तो सिर्फ माला पहनाने का क्या फायदा. जी हां, सोमवार को यहां अपनी आनेवाली फ़िल्म महानन्दा के म्यूज़िक लांच पर बोलते हुए निर्देशक अरिंदम शील ने कुछ ऐसा ही कहा. उन्होंने आगे कहा, यह फ़िल्म समसामयिक है. यह राइटर और सोशल एक्टिविस्ट महाश्वेता देवी की जिंदगी और उनके आदर्शों की बात करता है. वे पूरी ज़िंदगी अपने आदर्शों के साथ चलीं और आदिवासी समुदाय से जुड़े लोगों के उत्थान के लिए काम करती रहीं. यही देखने लायक है. इसलिए मैंने सोचा कि समाज को भली-भांति मेरी फिल्म द्वारा उनको प्रस्तुत करूं. वे महज़ एक मूर्ति बनकर ना रह जाएं.

आपको बता दें, इस फ़िल्म के प्रमुख गीत हैं..ओते, ढोल बाजे, रंग धोरसे, आमार ए पथ, माटी, धनुक उठाओ और झांसी सांग, जिसमें तिमिर, सहाना, ईमन और दिपान्निता ने अपनी मधुर आवाज़ दी है. संगीत विक्रम घोष ने दिया है. इसके बोल शुभेंदु दासमुंशी ने लिखा है. फ़िल्म में गार्गी रॉयचौधुरी, ईशा साहा, अर्णो मुखोपाध्याय और देबशंकर हालदार को अभिनय करते देखा जाएगा. इस फ़िल्म के निर्माता फिरदौसुल हसन और प्रबाल हालदार हैं.

फ़िल्म की कहानी पर रोशनी डालें तो यह महानंदा नामक एक लेखक की कहानी बताएगी, जिसका व्यक्तित्व महाश्वेता देवी के जीवन और व्यक्तित्व के साथ समानता रखता है. फिल्म में किरदारों के नाम बदले गए हैं. फिल्म में जहां महाश्वेता देवी को महानंदा (गार्गी रॉयचौधरी) कहा जाएगा, वहीं उनके पति मशहूर नाटककार बिजन भट्टाचार्या (देबशंकर हालदार) को फिल्म में बिधान भट्टाचार्या कहा जाएगा. पूरी फिल्म महाश्वेता देवी के कार्यों और उनके दर्शन के बारे में है. उनके जीवन दर्शन के माध्यम से काम कैसे विकसित हुआ. उनका निजी, राजनीतिक और सामाजिक जीवन कैसा था, पूरी फिल्म इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमेगी.

मौके पर विक्रम घोष ने कहा, म्यूज़िक तैयार करने के लिए मैंने नए साउंड स्केप तैयार किये हैं, जो वाकई कर्णप्रिय होंगे. 

गार्गी ने कहा, मेरे लिए महाश्वेता देवी का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग रहा. फ़िल्म का कुछ हिस्सा रामपुरहाट में शूट किया गया है. शूटिंग के दौरान तापमान 45 डिग्री चल रहा था और मुझे भारयुक्त प्रोस्थेटिक मेक-अप चढ़ाना पड़ता था. वैसे एक स्पोंटेनियस एक्टर होने के नाते मैंने बखूबी महाश्वेता देवी का किरदार निभाया है.

इस फ़िल्म में मुझे बाम राजनीति से जुड़ा हुआ एक किरदार निभाते हुए देखा जाएगा, जी हां, म्यूज़िक लॉंचिंग के मौके पर अभिनेता अर्णो मुखोपाध्याय ने कुछ ऐसा ही कहा.

दूसरी तरफ ईमन, सहाना, तिमिर और दिपान्निता ने कहा, इस फ़िल्म का म्यूज़िक असाधारण है. इसे लोग पसन्द करेंगे.

बताते चलें, फ़िल्म आगामी 8 अप्रैल 2022 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज़ होनेवाली है. अब फ़िल्म हिट होगी या फ्लॉप यह तो वक़्त ही बताएगा.

Author