रितुपर्णा ने जारी की अपनी दुर्गा नवमी लुक
कोलकाता। महाअष्टमी और महानवमी के दिन देवी की पूजा करने के साथ ही कन्याओं की पूजा की जाती है और इसके बाद उन्हें भोजन करवाया जाता है और उपहार दिया जाता है। आमतौर पर नौ कन्याओं को भोजन करवाया जाता है। कन्याओं को गिफ्ट में कुमकुम, बिंदी और चुड़ियां दी जाती हैं।
इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने अपनी बेटी रिशोना के लिए आज कुमारी पूजा का आयोजन किया था. तो लीजिये पेश है रितुपर्णा का नवमी लुक एवं रिशोना की कुमारी पूजा के दौरान का लुक.