दुर्गा नवमी में कोयल और निष्पाल को मल्लिकबाड़ी में एक साथ देखा गया

Spread the love

दुर्गा नवमी में कोयल और निष्पाल को मल्लिकबाड़ी में एक साथ देखा गया

कोलकाता। जहां कोरोना महामारी पूरी दुनिया में कहर बरपा रही है, वहीं इसका असर बंगाल की दुर्गा पूजा में भी पड़ा है. दुर्गा पूजा तो हो रही है लेकिन भक्तजनों को पंडाल में प्रवेश करने का अधिकार नहीं दिया गया है. इसी बीच महानगर के भवानीपुर स्थित मल्लिकबाड़ी में भी पूजा के दौरान बाहर वालों एवं मीडियाकर्मियों का प्रवेश बंद कर दिया गया है. इसकी घोषणा कोयल ने काफी पहले ही सोशल मीडिया के ज़रिए कर दी थी.

लेकिन आज दुर्गा नवमी के दिन उन्होंने अपने पति निष्पाल सिंह के साथ मल्लिकबाड़ी में दुर्गा मां की मूर्ति के सामने बैठकर एक तस्वीर खिंचवाई है और उसे अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट में शेयर भी किया है. तस्वीर में वे गुलाबी साड़ी जिसमें हरे रंग का बॉर्डर है, पहने दिख रही हैं. वहीं निष्पाल सिंह को ऑफ व्हाइट पंजाबी में देखा गया.

इस बीच अष्टमी के दिन पहली बार कोयल ने अपने पुत्र का नाम भी अपने फैंस को साझा किया है. उन्होंने उसका नाम कबीर रखा है. मालूम हो कि 5 मई 2020 को कोयल ने पुत्र सन्तान को जन्म दिया था. अब कबीर 5 महीने का हो गया है.

आपको बता दें, दुर्गापूजा के दौरान अभिनेत्री की एक बांग्ला फ़िल्म रक्तरहस्य रिलीज़ हुई है, जिसमें वे एक साहसी मां की भूमिका में हैं. फ़िल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.

Author