मिस, मिसेस इंडिया 2022 में भाग ले रहीं प्रतिभागियों से मिलकर आप होंगे अवाक: रितुपर्णा सेनगुप्ता

Spread the love

कोलकाता l आगामी 10 अप्रैल 2022 को साल्टलेक स्थित हयात रीजेंसी होटल में इंडी रॉयल मिस, मिसेस इंडिया-2022 नामक सौंदर्य प्रतियोगिता के फ़िनाले का आयोजन किया गया है. यह शो न सिर्फ महिलाओं की क्षमता को दर्शायेगी बल्कि भारतवर्ष की विभिन्न संस्कृति से जुड़ी सुंदरता को भी बयान करेगी. शो का मकसद महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना भी है. शो में चीफ गेस्ट के तौर पर मौजुद रहेंगी अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता.

एक प्रेस विज्ञप्ति में रितुपर्णा ने कहा, मिस, मिसेस इंडिया 2022 में भाग ले रहीं प्रतिभागियों से मिलकर आप अवाक रह जाएंगे.

अधिक जानकारी के लिए आप इस www.missmrsindia.com वेबसाइट को देख सकते हैं.

Author

You may have missed