दुर्गा पूजा में रिलीज़ होगी जय भट्टाचार्या की चरैवेति
हर एक लड़की के हां के पीछे हमेशा एक छुपी हुई ना होती है: जय भट्टाचार्या
कोलकाता,(नि.स.)l उपनिषद कहते हैं-चरैवेति, चरैवेति अर्थात् चलते रहो. चलते रहने का नाम जीवन है. हर स्थिति और परिस्थिति में आगे ही आगे बढ़ते चलने का नाम जीवन है. कुछ ऐसा ही सन्देश देगी अभिनेता व निर्दशक जय भट्टाचार्या की आगामी फिल्म, जिसका शीर्षक है चरैवेति. यह फ़िल्म गैंग रेप पर आधारित है.
इस फ़िल्म में जय भट्टाचार्या, मौसमी सान्याल दासगुप्ता, जय सेनगुप्ता, संयुक्ता रॉय, सीमा विश्वास, इंद्राणी हालदार और अनिंद्या बनर्जी को अभिनय करते देखा जाएगा. वहीं विश्वजीत चक्रवर्ती, अर्चिसमान सिंह, अरुणाभा दत्ता, विवेक रॉय, विक्रांत कृष्णा, प्रिया, शिशिर दत्ता, देबलीना दत्ता, रूपंकर, वीरेश, अनुष्का, शक्ति कुमार राज, प्रांजल, काकन, कोहिमा, मोऊ, पायल मुखर्जी और पूजा गांगुली को अन्य भूमिका में देखा जाएगा.
इस फ़िल्म में संगीत सुधीर दत्ता ने दिया है. गीत के बोल प्रिय चट्टोपाध्याय ने लिखा है. वहीं रूपंकर, राखी और ऋषि ने अपनी मधुर आवाज दी है. सन्नी एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है. इस फ़िल्म के निर्माता तथा एसोसिएटेड डायरेक्टर सन्नी भट्टाचार्या हैं.
फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुये जय भट्टाचार्या ने कहा, अगर आपको किसी लड़की का जवाब हां में मिलती है, तो उसे फौरन स्वीकार कर लेना उचित नहीं है. क्योंकि उस हां के पीछे एक ना भी छुपी होती है जिसे जानने व समझने का प्रयास करना चाहिए. मसलन, औरतें अपने पति को खुश करने हेतु अनिच्छापूर्वक यौन सम्बन्ध बना लेती हैं. लेकिन मर्दों को यह पूछने की फुर्सत नहीं होती है कि उसे क्या पसन्द है, क्या नहीं?
जय ने आगे कहा, इस फ़िल्म में मैंने कानूनी व्यवस्था के दायरों को भी उजागर करने की पुरजोर कोशिश की है. ऐसे देखा गया है कि कोर्ट में रेप केसेस की फाइलों पर धूल जम रही है और मुल्ज़िम खुले आम घूम रहे हैं.
जय का कहना है, इस फिल्म के गीत कर्णप्रिय होंगे और हर फाइट सीक्वेंस भी देखने लायक होगी.
आपको बता दें, इस फ़िल्म में जय भट्टाचार्या को पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दुष्टों का संहार करते देखा जाएगा. फिलहाल फ़िल्म की शूटिंग जोरो-शोरों से चल रही है.
मालूम हो, इससे पहले जय भट्टाचार्या, द जोकर और छिप सुतो चार जैसी फिल्मों के लिए काफी तारीफें बटोर चुके हैं. चरैवेति….आगामी दुर्गा पूजा में सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जय ! इस फ़िल्म के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं.