सौमित्र चटर्जी की बॉयोपिक अभियान हुई रिलीज़

Spread the love

मैं फ़िल्म क्रेडिट में कभी उनके नाम के आगे स्वर्गीय शब्द लगा नहीं सकता: परमब्रत चटर्जी

कोलकाता l निर्देशक व अभिनेता परमब्रत चटर्जी ने कहा है, महान कलाकार सौमित्र चटर्जी पर एक बॉयोपिक बनाने की दिली तमन्ना थी. मेरी जद्दोजहद की वजह से ही सौमित्र जी ने मुझे उनकी बॉयोपिक बनाने की अनुमति दी थी. और आज अभियान बनकर सामने आई है. बृहस्पतिवार को महानगर स्थित प्रिया सिनेमा में आयोजित अभियान फ़िल्म के प्रीमियर के दौरान परमब्रत चटर्जी ने उपरोक्त बातें कही.

उन्होंने आगे कहा, इस फ़िल्म में मैंने उनकी पूरी जर्नी को दिखाया है. जहां आप उनकी फिल्मी सफर से लेकर निजी जिंदगी से रूबरू हो सकते हैं.

परमब्रत से जब यह पूछा गया कि 60-70 दशक के उस समय को प्रस्तुत करना आपके लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, मुझे सौमित्र जी के हर एक पहलुओं को दिखाना था, मेरे अंदर एक कशिश थी कि मुझे इसे हर हाल में इसे अंजाम देनी होगी. दूसरी तरफ शूटिंग के दौरान मुझे यूं लग रहा था कि मुझे खुद सौमित्र जी निर्देश दे रहे हैं.

मैं सौमित्र जी के साथ इस कदर जुड़ा हुआ हूं कि मैं फ़िल्म क्रेडिट में कभी उनके नाम के आगे स्वर्गीय शब्द लगा नहीं सकता, जी हां, परमब्रत से जब यह पूछा गया कि आपने फ़िल्म क्रेडिट में सौमित्र जी के नाम के आगे स्वर्गीय लगाने की अनुमति नहीं दी है, तो उसके जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कही.

आपको बता दें, इस फ़िल्म में सौमित्र चटर्जी के अलावा जिशु सेनगुप्ता, परम्बरत चटर्जी, पाउली दाम, प्रसेनजीत चटर्जी, त्रिधा चौधरी, बासबदत्ता चटर्जी, सोहिनी सरकार, रुद्रनील घोष, अनिंदिता बोस, पद्मनाभ दासगुप्ता, तुहिना दास सहित कई अन्य कलाकारों को अभिनय करते देखा जाएगा. इस फ़िल्म के निर्माता नवरत्न झवर हैं. हाल ही में इस फ़िल्म का प्रीमियर हुआ. अभियान 14 अप्रैल 2022 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. देखा जाए तो यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें सौमित्र जी ने जीवित अवस्था में अपनी ही बॉयोपिक में अभिनय किया है. वाकई यह फ़िल्म यादगार साबित हो सकती है.

इस अवसर पर नवरत्न झवर, त्रिधा चौधरी, बासबदत्ता चटर्जी, शांतिलाल मुखर्जी, दुलाल लाहिड़ी, श्रीजातो, देवलीना कुमार, अनुषा विश्वनाथन, तन्नी चौधरी, अभिषेक बासु, सरोदिन्दू टिकादार सहित कई लोग मौजूद थे.

Author