कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव:महान विभूतियों को लेकर एक विशिष्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन
कोलकाता,(नि.स.)l नन्दन में चल रहे 27 वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान गगनेन्द्र शिल्प प्रदर्शशाला में एक विशिष्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. यह प्रदर्शनी महान कलाकार मरहूम दिलीप कुमार, लता मंगेशकर, संध्या मुखोपाध्याय और बप्पी लाहिड़ी के प्रति श्रद्धा निवेदन करती है. वहीं इसके पहले तल्ले में मरहूम निर्देशक बुद्धदेव दासगुप्ता, अभिनेत्री स्वातिलेखा सेनगुप्ता और अभिनेता अभिषेक चट्टोपाध्याय को लेकर एक और प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा हंगरी के निर्देशक मिकलोश यानचो की जन्म शतवार्षिकी के मद्देनजर उनको भी इस प्रदर्शनी में जगह दी गई है.
इसका उद्घाटन निर्देशक गौतम घोष, राज चक्रवर्ती, सुदेष्णा रॉय, प्रेमेंदु विकास चाकी, अभिनेत्री जून मालिया और जया शील घोष के हाथों हुआ. मौके पर जया शील घोष ने कहा, इस एग्जीबिशन में मेरे मरहूम गुरु बुद्धदेव दासगुप्ता जी की यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने मुझे एक्टिंग के गुर सिखाये. जया ने आगे कहा, उनको मैं काकू कहकर पुकारती थी. वो हमेशा कहा करते थे जया कभी एक्टिंग मत छोड़ना क्योंकि कैमरे तुम्हें पसन्द किया करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, इस एग्जीबिशन को सुदेष्णा रॉय और राज चक्रवर्ती ने काफी अन्वेषण करने के बाद अंजाम दिया है.
वहीं गौतम घोष ने कहा, यह एग्जीबिशन जितने भी लोगों की कहानी बयां कर रही है, उनसे मैं प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ था. इसलिए इसे देखने के बाद मैं भावुक हो गया हूँ.