डॉक्युमेंट्री फ़िल्म 100 इयर्स ऑफ जलियांवाला बाग मेसाकर-न्यूज़ व्यूज़ रिफ्लेक्शन
कोलकाता,(नि.स.)l 27वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव के दौरान बृहस्पतिवार को नन्दन में डॉक्युमेंट्री फ़िल्म 100 इयर्स ऑफ जलियांवाला बाग मेसाकर-न्यूज़ व्यूज़ रिफ्लेक्शन को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस फ़िल्म के निर्देशक मुजीबुर रहमान हैं. मौके पर मुजीबुर रहमान ने कहा, इस आर्काइवल डॉक्युमेंट्री के तहत मैंने यह दिखाने की कोशिश की है कि जलियांवाला बाग की घटना जब हुई थी, उस वक़्त ब्रिटिश ब्रिगेडियर जनरल डायर के कंधों पर बंदूक रखकर अंग्रेज़ी हुकूमत ने एक साज़िश के तहत जलियांवाला बाग की घटना को अंजाम दिया था. जनरल डायर पूरी तरह से बेकसूर हैं.
इस अवसर पर गौरी बसु, निदेशक, इज़ेडसीसी सहित कई लोग मौजूद थे.