हर किसी की ज़िंदगी में मैजिक काम करता है: सोहम चक्रवर्ती
कोलकाता,(नि.स.)l बच्चों के लिए बनाई गई फ़िल्म कोलकतार हैरी 6 मई 2022 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है. इस फ़िल्म के निर्देशक राजदीप घोष हैं. इस फ़िल्म में सोहम चक्रवर्ती, प्रियंका सरकार और ओइशिका गुहाठाकुरता हैं. हाल ही में फ़िल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग हुआ.
मौके पर सोहम चक्रवर्ती ने कहा, इस फ़िल्म में मैं एक बस ड्राइवर हरिनाथ पात्रा की भूमिका में हूं. हरिनाथ बच्चों को कहानियां सुनाने और मैजिक दिखाने में दिलचस्पी रखता है. वह विश्वास करता है कि हर किसी की ज़िंदगी में मैजिक काम करता है. और जब यह काम करता है तब उसकी ज़िन्दगी की सारी परेशानियां मिट जाती है. बस उस पल को पाने तक धैर्य रखने की ज़रूरत है. वहीं अभिनेत्री प्रियंका ने कहा, इस फ़िल्म में मुझे मोहर नामक एक लड़की के किरदार में देखा जाएगा, जो कॉर्पोरेट जगत में काम करती है. और वह हरिनाथ के प्यार में है.
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है इस फ़िल्म का जो मैजिक है, वह काम कर जाएगा और फ़िल्म हिट साबित होगी. दूसरी तरफ फ़िल्म के म्यूज़िक डायरेक्टर जीत गांगुली ने कहा, इस फ़िल्म का म्यूजिक काफी हिट हो चुका है. अब फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. उम्मीद करता हूँ यह फ़िल्म बेहतरीन साबित होगी. निर्देशक राजदीप घोष का कहना है, कोरोना के बाद चीजें सामान्य हो रही हैं. यह फ़िल्म खासतौर पर बच्चों के लिए बनाई गई है. उम्मीद है कि बच्चें इसमें खास दिलचस्पी लेंगे. वहीं प्रोसेनजीत चटर्जी ने कहा, सोहम को मैं बरसों से जनता हूँ, वे एक बेहतरीन कलाकार हैं. लिहाजा इस फ़िल्म में भी उन्होंने अपना बेस्ट दिया है. सोहम का मैजिक कारगर साबित होगी.
इस अवसर पर लोपामुद्रा मंडल, सुष्मिता चटर्जी, रिद्धिमा घोष, गौरब चक्रवर्ती, साहेब चटर्जी सहित कई लोग मौजूद थे.