शबर फ्रेंचाइजी की चौथी फ़िल्म तीरंदाज शबर हुई रिलीज़

Spread the love


कोलकाता,(नि.स.)l अरिंदम शील निर्देशित बांग्ला डिटेक्टिव थ्रिलर ‘तीरंदाज शबर’ रिलीज़ हो चुकी है. आज से फ़िल्म सभी सिनेेमाघरों में प्रदर्शित होगी. शबर फ्रेंचाइजी की यह चौथी फ़िल्म है. इससे पहले उपरोक्त सीरीज की तीनों फिल्में एबार शबर, ईगलेर चोख और आस्छे आबार शबर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा चुकी है. तीरंदाज शबर में शाश्वत चटर्जी, शुभ्रजीत दत्ता और नाइजेल अक्कारा हैं. वही अन्य भूमिका में देबजानी चटर्जी, देवलीना कुमार, रम्यानी मंडल, पौलोमी दास और चंदन सेन हैं.

गत बृहस्पतिवार को महनागर स्थित आइनॉक्स साउथसिटी  में फिल्म का स्पेशल स्क्रीनिंग हुआ. फ़िल्म की कहानी बुलू(नाइज़ल अक्कारा) नामक एक टैक्सी ड्राइवर की है. उसके टैक्सी में तीन लोग सवार होते हैं. बाद में पता चलता है कि उसमें से एक का मर्डर हो जाता है. अब बुलू एसीपी लालबाजार शबर दासगुप्ता के लिए प्राइम सस्पेक्ट बन जाता है. पूरी फ़िल्म की कहानी इसी विषय के इर्द-गिर्द घूमती है. अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. फ़िल्म की सबसे दिलचस्प बात यह है कि कहानी का रहस्य परत दर परत खुलता है. दूसरा, बिक्रम घोष का बैकग्राउंड म्यूज़िक जो वाकई असाधारण है. पूरी फ़िल्म में चंदन सेन, शाश्वत चटर्जी और नाइज़ल अक्कारा का अभिनय देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. प्रीमियर के दौरान शाश्वत चटर्जी ने कहा, पिछली शबर फिल्मों की तुलना में इस फ़िल्म में शबर का किरदार काफी परिपक्व हुआ है. वही विक्रम घोष ने कहा, शबर फ्रेंचाइजी की हर एक फ़िल्म में इलेक्ट्रॉनिक साउंड स्केप होगा, ऐसा हमने सोचा था. देखते ही देखते तीरंदाज शबर में यह सैक्सोफोन, पियानो और स्ट्रिंग्स सेक्शन में आ पहुंचा है. मौके पर नाइज़ल ने कहा, इस फ़िल्म में शाश्वत चटर्जी के विपरीत अभिनय करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. प्रीमियर के दैरान शुभ्रजीत दत्ता, तनुश्री चक्रवर्ती, मोनामी घोष, अलीभिया सरकार, उसोशि रे, शुभोश्री कर, रम्यानी मंडल, अंगना रॉय, स्वस्तिका दत्ता, पौलोमी दास, अरिंदम शील सहित कई लोग मौजूद थे.

Author