ट्राम कोच के अंदर ‘भालोबासी ताई’ सांग लांच
कोलकाता, (नि.स)l आज भले ही कोलकतावासी ट्राम का इस्तेमाल नहीं करते हैं, मगर सरकार इसे इतिहास नहीं बनने देना चाहती है. इसी बीच गत शनिवार को ट्राम कोच के अंदर निर्देशक शिलादित्य मौलिक की आगामी फिल्म चीने बादाम का एक गीत भालोबासी ताई को फ़िल्म से जुड़े सारे कलाकारों की उपस्थिति में लांच कर दिया गया है, जिसका सारा श्रेय जारेक एंटरटेनमेंट को जाता है. इस गीत में ईशान मित्रा और सोमलता आचार्या ने अपनी मधुर आवाज़ दी है. म्यूज़िक रुपक तिवारी ने दिया है. मौके पर ईशान ने कहा, पहली बार मैं एक ट्राम कोच में सफर कर रहा हूँ, और मेरे गाये हुए गीत को यहां लांच किया जा रहा है. मेरे लिए यह बेहद नॉस्टैल्जिक मुहूर्त है.
यह फ़िल्म आगामी 10 जून 2022 से सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. इस फ़िल्म में यश दासगुप्ता और एना साहा को अभिनय करते देखा जाएगा.
फ़िल्म की कहानी दो प्रेमियों ऋषभ (यश दासगुप्ता) और तृषा (एना साहा) की है. काम की वजह से ऋषभ चाहकर भी तृषा से मिल नहीं पाता है. दो साल के बाद दोनों मिलते भी हैं तो वह भी 5 मिनट के लिए. इस वजह से तृषा, ऋषभ से नाराज़ हो जाती है. इसी विषय को ध्यान में रख कर ऋषभ एक ऐसा ऐप आविष्कार करता है, जो अपने मन मुताबिक साथी चुनने में मदद करता है. इसके चलते उसके कई दुश्मन बन जाते हैं. और आगे चलकर तृषा से भी उसका ब्रेक-अप हो जाता है. अब आगे क्या होता है, इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी.
मौके पर यश ने भालोबासी ताई गीत के बारे में बातचीत करते हुए कहा, इस गीत के बोल अत्यंत मधुर हैं. और जब कभी कोई गीत दिल को छू जाता है, तो हम जैसे कलाकारों को उस पर काम करने में काफी सहूलियत मिलती है. इस गीत को कश्मीर की हसीन वादियों में शूट किया गया है, जो आपके आंखों को सुकून पहुंचाएगी.
फ़िल्म के विषय में बातचीत करते हुए यश ने कहा, इस फ़िल्म के ज़रिए हम यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आज की अत्याधुनिक प्रौद्यौगिकी के इस्तेमाल करने की वजह से लोगों के पास वक़्त की कमी हो रही है और आपसी रिश्ते टूट रहे हैं. हम सभी को सही समय पर इससे उबरकर आना होगा.
वहीं अभीनेत्री एना साहा ने कहा, भालोबासी ताई गीत को कश्मीर में शूट किया गया है. शूट के दौरान हम सभी ने काफी मजे किये. वो पल मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा.
दूसरी तरफ अभिनेत्री गुलशनारा खातून ने कहा, हालांकि इस फ़िल्म में मेरा किरदार काफी छोटा है, लेकिन यह आपके दिलों में छाप छोड़ने के लिए तैयार है. सिर्फ वक़्त की ही देर है. सिंगर लॉंचिंग के दौरान सिंगर मेखला दासगुप्ता ने कहा, इस फ़िल्म में मेरा जो गीत ‘हारिये जाओ जोदी’ है, उसे पहले ही रिलीज़ कर दिया गया है. इस गीत को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. उम्मीद है कि ‘भालोबासी ताई’ को भी उतना ही प्यार मिलेगा.
यश को ठीक से इस्तेमाल नहीं किया गया है. इस फ़िल्म के ज़रिए मैंने यश से कुछ अलग करवाने की सोच रखी थी. जिसे आप फ़िल्म के ट्रेलर में देख सकते हैं, जी हां, जब निर्देशक शिलादित्य मौलिक से यह पूछा गया कि अब तक यश ने जितने भी काम किये हैं, उनसे यह काफी हटकर है, पूछने पर उन्होंने कुछ ऐसा ही जवाब दिया.
उन्होंने आगे कहा, यश और एना दोनों काफी दमदार कलाकार हैं. उन्होंने पहले भी अपने काम के ज़रिए इस चीज़ को साबित किया है.