एक बार नहीं बल्कि कई बार मुझे क्रश हुआ था: रित्तिका सेन

Spread the love

कोलकाता,(नि.स.)l हाल ही में आकाश मालाकार निर्देशित बांग्ला फ़िल्म प्रथम बारेर प्रथम देखा का ट्रेलर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिती में जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में आर्या और रित्तिका सेन को अभिनय करते देखा जाएगा. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रित्तिका ने अपनी फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए कहा, यह स्कूली बच्चों के प्यार की कहानी है,जो वाकई आपके दिल को छू जाएगी. क्या आपको भी पहली बार किसी को देखकर प्यार हुआ था, के जवाब में रित्तिका ने कहा, एक बार नहीं बल्कि कई बार मुझे क्रश हुआ था. यूं देखा जाये तो किसी के सौंदर्य को देखकर उसके प्रति आकृष्ट होना यह हम जैसे कलाकारों के लिए आम बात होती है.

‘मैं 90 के दशक की लड़की हूं, और इसी लिहाज़ से मैंने अपने कई दोस्तों को देखा है कि वे साइकिल की सवारी करने की खातिर घंटो इंतज़ार किया करते थे,’ जी हां, रित्तिका से जब यह पूछा गया कि बचपन की कोई यादगार घटना जिसे आप साझा करना चाहेंगी, के जवाब में उन्होंने उपरोक्त बातें कहीं.उन्होंने आगे कहा, चूंकि कम उम्र में मैंने सिनेमा जगत में कदम रखा था, इस वजह से मैं कई सारी चीज़ों से वंचित रही हूं. दूसरी तरफ अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए रित्तिका ने कहा, इस फ़िल्म में मुझे कुहेली(कुहू) नामक किरदार में देखा जाएगा. कुहेली को उसके पिता और उसका मंगेतर दोनों बेपनाह मोहब्बत करते हैं.

Author

You may have missed