टॉलीवुड का पहला चाइल्ड सुपरहीरो फ़िल्म HALUAMAN हुआ रिलीज़

Spread the love

बच्चों को समय न दे पाने की वजह ही मुझे हलुआमैन बनाने पर किया मजबूर: जयदीप मुखर्जी

कोलकाता,(नि.स.)l पूरी दुनियां की फ़िल्म इंडस्ट्री में सुपरहीरो पर आधारित फ़िल्में बनती ही रहती हैं जिन्हें देखना लोग ख़ूब पसंद भी करते हैं, क्या हॉलीवुड, क्या बॉलीवुड और क्या टॉलीवुड. हालांकि जो सफलता सुपरमैन, स्पाइडर-मैन और बैटमैन जैसे तमाम सुपरहीरोज़ की फ़िल्मों ने अर्जित की है वो सफलता टॉलीवुड की फ़िल्मों को अब तक नहीं मिल पायी है. इसी बीच शुक्रवार को अभिमन्यु मुखर्जी निर्देशित टॉलीवुड की पहली चाइल्ड सुपरहीरो फ़िल्म हालुआमैन रिलीज़ हुई है. इसी दिन यहां फ़िल्म के प्रीमियर शो का भी आयोजन किया गया था. इस फ़िल्म में सोहम चक्रवर्ती, परान बंद्योपाध्याय, कांचन मल्लिक और सौम्यदीप्त हैं. वहीं अन्य भूमिका में बिस्वनाथ बसु, ओम, मिमी और देवलीना हैं. हलुआमैन एक बच्चे की कहानी है, जिसे एकदिन सुपरपावर नसीब हो जाती है और वह उसके सहारे दुष्टों का खात्मा करता है.


मौके पर अभिमन्यु ने कहा, बच्चों से अभिनय करवाना वाकई मुश्किल काम होता है, लेकिन मेरे बच्चे टैलेंटेड और समझदार भी हैं. इसलिए फ़िल्म अच्छी बनी है.


फ़िल्म के निर्माता जयदीप मुखर्जी से यह पूछने पर कि बच्चों को लेकर काफी कम फिल्में बनती है, लेकिन आपने साहस दिखाया, के जवाब में उन्होंने कहा, देखा जाये तो हम सभी काम की वजह से अपने बच्चों को काफी कम समय दे पाते हैं. इसी वजह से बच्चों पर एक फ़िल्म बनाने का मेरा एक सपना था. जो आज चलकर पूरा हुआ है.

वहीं ओम और मिमी ने कहा, पहली बार टॉलीवुड में चाइल्ड सुपरहीरो वाली फ़िल्म बनी है, इसलिए हम काफी एक्साइटेड हैं.

प्रीमियर के दौरान उपस्थित अभिनेत्री अनिंदिता रॉयचौधरी ने कहा, मुझे सुपरहीरो वाली फिल्में देखना बेहद पसंद है.
मौके पर चाइल्ड आर्टिस्ट सौम्यदीप्त ने कहा, इस फ़िल्म में मैं सुपरहीरो हलुआमैन के किरदार में हूं. इस फ़िल्म की शूटिंग के दौरान मैंने खूब मजे किये. वहीं इस फ़िल्म के एक और चाइल्ड आर्टिस्ट बिलास ने कहा, इस फ़िल्म में आप मुझे विलेन के रूप में देख पाएंगे.

वहीं अभिनेता सुदीप सरकार ने कहा, एनिमेशन पर बनी कोई भी फ़िल्म मेरे दिल के करीब होती है.

‘मैंने सौम्यदीप्त के साथ पहले भी काम किया है, वह वाकई असाधारण है,’ जी हां, मौके पर अभिनेता विश्वनाथ ने फ़िल्म के बारे में बातचीत करते हुए कुछ ऐसा ही कहा.

प्रीमियर का लुत्फ उठाते हुए देबाशीष कुमार, विधायक, ने कहा, हर एक बच्चा सुपरहीरो बनने की कोशिश करते रहता है, इसलिए यह फ़िल्म बच्चों को जरूर पसंद आएगी. कार्यक्रम के दौरान मनाली ने कहा, इस फ़िल्म के निर्माण के दौरान मुझे प्रोडक्शन टीम के साथ रहने का मौका मिला है. इसलिए इस फ़िल्म से मेरा काफी लगाव है.

Author

You may have missed