क्या लड़कियों को शादी के बाद अपना टाइटल बदलनी चाहिए ?

Spread the love

कोलकाता, (नि.स)l प्रीतम से शादी करने के बाद मीठी ठान लेती है कि वह अपना टाइटल नहीं बदलेगी। लेकिन उसके ससुरालवाले इससे नाखुश हैं और वे मीठी से जबरन उसका टाइटल बदलवाने पर जोर देते रहते हैं। इधर प्रीतम अपनी बीवी और माता-पिता के बीच चल रहे इस टशन को बैलेंस करते हुए चल रहा है। यानी इस आपसी लड़ाई में पूरी तरह से पीस चुका है? कुछ ऐसी ही कहानी लेकर आ रही है बांग्ला फ़िल्म कुलेर आचार। इसके निर्देशक सुदीप दास हैं। इस फ़िल्म में विक्रम चटर्जी, मधुमिता सरकार, इंद्राणी हालदार और नील मुखर्जी हैं।

मंगलवार को यहां फ़िल्म के ट्रेलर को फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति में जारी किया गया। मौके पर मधुमिता ने कहा, सिर्फ उपाधि ही नहीं बल्कि शादी के बाद किसी भी लड़की को उसके ससुरालवाले किसी भी बात को मनवाने के लिए उसपर दबाव नहीं बना सकते हैं. ये उसका निजी मामला है कि वो क्या करना चाहती है क्या नहीं. वहीं इंद्राणी हालदार ने कहा, यह फ़िल्म ऊपर से जितनी भी खट्टी मीठी लगे लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि यह आप पर कितना गहरा प्रभाव छोड़ती है. वहीं विक्रम ने कहा, जब एक पति अपनी बीवी और अपने घरवालों के बीच फंस जाता है, आगे चलकर वह ऐसे माहौल से कैसे निकल पाता है, यही बताएगी फ़िल्म कुलेर आचार।

आपको बता दें, आगामी 15 जुलाई 2022 से यह फ़िल्म सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनेवाली है।

Author