कोलाहल थियेटर वर्कशॉप की अगली पेशकश ‘चुपचाप चार्ली’
कोलकाता,(नि.स.)l बहुत जल्द कोलाहल थियेटर वर्कशॉप अपनी नई नाटक चुपचाप चार्ली पेश करने जा रहे हैं. यह एक म्यूज़िकल प्ले है. इसी बीच गत शुक्रवार को उपरोक्त नाटक में इस्तेमाल की जानेवाली कुछ गीतों को महानगर स्थित स्टूडियो धारण मेंरिकॉर्डिंग की गई. दरअसल इस नाटक में 7 गानें होंगे. इसमें ईमन चक्रवर्ती, तिमिर विश्वास, दुर्निबार साहा, सायनी पालित एवं अन्य अपनी मधुर आवाज दे रहे हैं. इसके संगीत निर्देशक प्राज्ञ दत्ता हैं.मालूम हो कि कोलाहल थियेटर वर्कशॉप के कर्णधार मशहूर अभिनेता नाइज़ल अक्कारा हैं.
मौके पर उपस्थित नाइज़ल ने कहा, चुपचाप चार्ली एक लव स्टोरी है, जिसका अंत काफी दुःखद है. इस नाटक में 16 विशेष रुप से सक्षम बच्चों को अभिनय करते देखा जाएगा. वहीं प्राज्ञ ने कहा, इस नाटक में दो फोक सांग रखा गया है, जिसमें इमन और तिमिर अपनी मधुर आवाज दे रहे हैं. ‘इस नाटक में इस्तेमाल होनेवाली दो फोक सांग कृष्ण प्रेमेर और देखेछि रुप सागोरे के लिए मैं अपनी आवाज़ दे रहा हूँ,’ जी हां, मौके पर तिमिर विश्वास ने उपरोक्त बातें कही. आपको बता दें, इसी वर्ष दिसम्बर महीने में इस नाटक का मंचन होगा.