16 सितंबर को रिलीज होगी ‘आजकेर शॉर्टकट’
फ़िल्म का क्लाइमेक्स काफी इंटरेस्टिंग:: गौरव चक्रवर्ती
कोलकाता,(नि.स.)l गत मंगलवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सुबीर मंडल निर्देशित बांग्ला फ़िल्म ‘आजकेर शॉर्टकट‘ का ट्रेलर और पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस फ़िल्म में अपु विश्वास, गौरव चक्रवर्ती, परमब्रत चटर्जी और विश्वनाथ बसु की अहम भूमिका है. फ़िल्म आगामी 16 सितंबर को रिलीज़ होगी. मौके पर अपु ने कहा, इस फ़िल्म में अभिनय करने के दौरान मैंने अपने को-स्टार गौरव चक्रवर्ती से काफी कुछ सीखा है. वहीं गौरव ने कहा, इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स काफी इंटरेस्टिंग है. इसे जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा. दूसरी तरफ विश्नाथ ने कहा, इस फ़िल्म में मैं एक टैक्सी ड्राइवर की भूमिका में हूं.
इस अवसर पर सुबीर मंडल, विश्वनाथ बसु, धनश्री चक्रवर्ती सहित कई लोग मौजूद थे.