स्विस वॉचमेकर टिसॉट ने कोलकाता में पीआरएक्स 35एमएम वॉच शोकेसिंग इवेंट की मेजबानी की

Spread the love

स्विस वॉचमेकर ने घड़ियों की नई श्रृंखला को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया जिसमें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022, सिनी शेट्टी नजर आईं, दूसरे मेहमानों में आज के कुछ सबसे हॉट डिजिटल टैलेंट भी देखने का मौका मिला

कोलकाता, 25 अगस्त 2022: कोलकाता आजकल ट्रेंड में चल रही पिछले जमाने की खूबसूरत और आकर्षक घड़ियों का हॉटस्पॉट बन गया, जब नंबर वन पारंपरिक स्विस वॉचमेकर टिसॉट ने नई टिसॉट पीआरएक्स 35 एमएम को दिखाने के लिए एक भव्य समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 सिनी शेट्टी अपनी टिसॉट पीआरएक्स 35 एमएम पहनकर इतराती नजर आईं। उनके साथ ही इस इवेंट में उत्तर भारत से लेकर पूर्वोत्‍तर भारत और पश्चिम भारत से लेकर पश्चिम बंगाल तक से ताल्लुक रखने वाले बेहद चर्चित डिजिटल क्रिएटर्स, कलाकारों और मीडिया से जुड़े लोगों ने शिरकत की।

इस समारोह में कई प्रतिभाशाली मेहमानों को भी देखने का मौका मिला जिसमें मिस इंडिया पश्चिम बंगाल 2022 मेघना मुखर्जी, टीम इंडिया की आर्टिस्टिक रोलर स्केटर याश्वी शाह, एक्टर और मॉडल ट्रिना साहा भट्टाचार्य, मिस इंडिया मिजोरम 2019 नुनी रुआल्हेंग तथा अभिनेत्री और मॉडल चुम दरांग शामिल हैं।

स्विस वॉचमेकर ने पीआरएक्स 35 एमएम केस का प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं के लिए ब्लू, ग्रीन, लाइट ब्लू और सिल्वर कलर के सनबर्स्ट डायल के साथ सैटिन- ब्रश्ड स्टील मॉडल का विकल्प मौजूद था। घड़ी का एक मॉडल येलो-गोल्ड पीवीडी-कोटेड केस और डायल के साथ पेश किया गया। टिसॉट पीआरएक्स के 9 नए मॉडलों में अपस्केल गोल्ड बेजेल के साथ नए ऑटोमैटिक्स वर्जन शामिल हैं। इसमें पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए पांडा डायल के साथ बेहतरीन ऑटोमैटिक क्रोनोग्राफ, 35 एमएम केस के साथ डिजाइन की नई अभिव्यक्ति है। यह घड़ी सीधे 1978 की ओरिजनल घड़ी से प्रेरित है।

टिसॉट पीआरएक्स 35 एमएम वॉच कैंपेन #OffTheCuff ने पारंपरिक घड़ी उद्योग के परंपरागत कोड को बड़ी बहादुरी से तोड़ा है। इस समारोह ने कोलकाता शहर के लोगों के साथ अच्छा तालमेल बनाया। कोलकाता एक ऐसा महानगर है जो दोनों दुनिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदान करता है; इसका रेट्रो, पुरानी दुनिया का आकर्षण का केंद्र होता है, जबकि इसके उपनगरों की गलियों की सड़कें भी आकर्षण का केंद्र होती हैं। दरअसल यह शहर टिसॉट के लिए अपनी टिसॉट पीआरएक्स 35 एमएम वॉच के आकर्षक वैरिएंट्स को दिखाने के लिए वाकई में एक बेजोड़ पसंद था।

टिसॉट इंडिया के ब्रैंड हेड पुनीत माथुर ने कहा, “इतने अद्भुत माहौल में टिसॉट पीआरएक्स कलेक्शन को प्रस्‍तुत करना बहुत ही खुशी की बात है। यहां चारों ओर रचनात्मक और बेहद प्रतिभाशाली मेहमान मौजूद हैं जिनका अपना खुद का अनूठा स्‍टाइल और एटीट्यूड है और पीआरएक्स भी इसी के लिए मशहूर है। आजकल घड़ियों की रिटेल इकनॉमिक्स और कारीगरी दोनों ही कंपनी के पक्ष में है। हमारे पास देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कंटेंट क्रिएटर्स, ब्लॉगर्स और आर्टिस्ट हैं। मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज जीतकर देश की शान बढ़ाने वाली सिनी शेट्टी हमारे इवेंट में बतौर सम्मानित अतिथि मौजूद हैं।”

इस समारोह में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 सिनी शेट्टी ने कहा, “मैं टिसॉट पीआरएक्स वॉच इवेंट का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित हूं। यह टिसॉट पीआरएक्स 35 एमएम वॉच का आकर्षक कैंपेन युवाओं को अपने आकर्षण में बांधने वाला अभियान है। हम पारंपरिक कोड को चुनौती देते हैं, हम कुछ अलग हटकर सोचते हैं। अपनी कवायद और कड़ी मेहनत, संयम और बेहतरीन सर्वोत्कृष्टता से हम अपना रास्ता खुद बनाते हैं। इस कमरे में वही ऊर्जा महसूस हो रही है क्योंकि मैं देश के विभिन्न भागों से आए प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रिएटर्स से घिरी हुई हूं। हम सभी को एक साथ लाने और अपने प्रोडक्ट के माध्यम से हमें प्रेरित करने के लिए टिसॉट आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!”

पीआरएक्स #BeatTheClock के मजेदार अनुभव में 1970 के दशक के हॉलीवुड के फैशन और 2022 के नए जमाने के असर को एक शाम में पिरोकर ढाला गया। इससे यह शाम फैशन, कला, घड़ी निर्माण कला, लाइफस्टाइल और कई खुशनुमा यादों की एक सुनहरी शाम में बदल गई।
टिसॉट के भारत में 400 से ज्यादा पॉइंट्स-ऑफ-सेल है। टिसॉट का एक एक्सक्लूसिव बुटीक और छह मल्टी ब्रैंड आउटलेट्स कोलकाता में हैं। टिसॉट टाटा क्लिक लग्जरी और मिंत्रा पर ऑनलाइन उपलब्ध है।

टिसॉट के विषय में: 1853 से, टिसॉट स्विस वॉचमेकिंग का केंद्र बन गया है। कारीगरी और गुणवत्‍ता के प्रति हमारा समर्पण हमारे प्रदर्शन एवं सटीक तरीके से काम करने के हमारे जुनून से बखूबी मेल खाता है। इतने सालों में, टिसॉट टी-टच जैसे मुख्‍य प्रोडक्ट्स ने सुर्खियां बटोरने के साथ नया इतिहास भी रचा है। अपनी तरह की नई और अनूठी घड़ी टिसॉट टी-टच कनेक्‍ट सोलर सस्टेनेबल सौर ऊर्जा और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है, जिससे उपभोक्‍ताओं को प्राइवेसी की गारंटी मिलती है। यह परंपरा से अविष्कारक होने की हमारी लंबे समय से चली आ रही प्रतिष्ठा को और सुदृढ़ बनाती हें खेलों के लिए हमारा जुनून बेमिसाल है और हमारे टाइमिंग सिस्टम अच्छी तरह से परखे गए हैं और परीक्षित हैं और इन्‍हें कई प्रोफेशनल स्पोर्ट्स एवं एथलीटों का भरोसा प्राप्‍त है। बास्केटबॉल में एनबीए और एफआइबीए,साइक्लिंग में टूर द फ्रांस इवेंट, गीरो डि इटालिया और ली वुएल्‍टा और मोटरस्पोर्ट्स में मोटो जीपीएम, कुछ ऐसे नाम हैं, जोकि अपने आधिकारिक टाइमकीपर के लिए केवल टिसॉट की घड़ियों पर ही भरोसा करते हैं। हम उपभोक्ताओं के लिए नई और पारंपरिक घड़ियां मुहैया कराते हैं और वे हमारे उत्पादों की गुणवत्ता, प्रमाणिकता एवं सर्वोत्कृष्टता के लिए हमारी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।

Author