ओपस द फैब्रिकेशन ऑफ आर्ट ने मनाई 5वीं वर्षगांठ

Spread the love

कोलकाता l हाल ही में अभिनय प्रशिक्षण केंद्र ‘ओपस द फैब्रिकेशन ऑफ आर्ट’ ने बड़ी धूमधाम से यहां अपनी पांचवीं वर्षगाँठ मनाई. मौके पर संस्था की ओर से ब्यूटी कॉन्टेस्ट ‘मिस एंड मिसेस क्रश ऑफ कोलकाता’ का आयोजन किया गया था. बतौर जज की भूमिका में अभिनेता देवराज मुखर्जी और कास्टिंग डायरेक्टर संदीप चटर्जी को देखा गया. वही प्रसिद्ध टेलीविजन स्टार अलोकानंदा गुहा और अनन्या गुहा ने बतौर शो स्टॉपर रैंप पर जलवे बिखेरे. ऊपरोक्त शो की विजेताओं में प्रमुख रही ज़ारा खान, भाग्यश्री पाल और मयूरी दास.

कार्यक्रम के दौरान ओपस द फैब्रिकेशन ऑफ आर्ट के कर्णधार अभिषेक भट्टाचार्या ने कहा, हम अपने प्रशिक्षण केंद्र में छात्र-छात्राओं को कैसे अभिनय करना है उसे नहीं सिखाते हैं, बल्कि उस चीज़ को अभ्यास करवाते हैं.

Author